19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामला: मालदीव ने तीन मंत्रियों को किया सस्पेंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी मामले में मालदीव सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए युवा मंत्रालय में उप मंत्रियों - मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद को उनके पदों से निलंबित कर दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को मालदीव सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. मीडिया में ये भी खबर आई थी कि मालदीव के मंत्री हसन जिहान को भी सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन जिहान ने खुद इस खबर को फेक बताया. इससे पहले मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाले मंत्रियों की जमकर फटकार लगाई थी. मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा, ‘यह उनकी व्यक्तिगत राय है. मंत्री की टिप्पणी मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है. मालूम हो मालदीव की मंत्री मरियम ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर अपमानजनक टिप्पणी की थी.

मालदीव सरकार ने क्या बयान जारी किया

मालदीव सरकार ने मंत्री की टिप्पणी को लेकर बयान जारी किया. अपने बयान में मालदीव सरकार ने कहा, मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. इसके अलावा, सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मंत्री शिउना की ‘अपमानजनक टिप्पणी’ की निंदा की

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव के मंत्री द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की. उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सरकार को ऐसी टिप्पणियों से दूर रहने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि में महत्वपूर्ण है. उन्होंने मुइज्जू सरकार को सलाह दी थी कि नई दिल्ली को आश्वासन देने चाहिए कि मंत्री की टिप्पणियां सरकार की नीति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं.

Also Read: कहां है लक्षद्वीप? जहां पीएम मोदी गए थे घूमने, यहां हैं एंजॉय करने के लिए खूबसूरत जगहें, आप भी बना लें प्लान

मालदीव की मंत्री शिउना ने पीएम मोदी पर क्या की थी टिप्पणी

दरअसल मालदीव की युवा सशक्तिकरण, सूचना और कला उप मंत्री मरियम शिउना ने जहर उगलते हुए नरेंद्र मोदी के लिए ‘जोकर’ और ‘इजरायल की कठपुतली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. हालांकि विवाद बढ़ता देख शिउना ने अपना ट्वीट हटा लिया.

शिउना के अलावे भी कई मंत्रियों ने भी पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी

शिउना के अलावा मालदीव की सत्तारूढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के नेता जाहिद रमीज ने भी पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, अच्छा कदम है. हालांकि, हमसे कॉम्पिटीशन करने का विचार भ्रामक है. वो हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस कैसे प्रदान कर सकते हैं? वो इतने साफ कैसे हो सकते हैं.

मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा की

मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट किया, वर्तमान मालदीव सरकार के 2 उपमंत्रियों और सत्तारूढ़ गठबंधन में एक राजनीतिक दल के सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी निंदनीय है और घृणित. मैं सरकार से इन अधिकारियों को फटकार लगाने का आह्वान करता हूं. सार्वजनिक हस्तियों को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. भारत मित्र और एक अटूट सहयोगी है.

प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप दौरे का अनुभव सोशल मीडिया में किया था शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप द्वीप समूह की अपनी यात्रा के दौरान समुद्र के नीचे के जीवन का पता लगाने के लिए ‘स्नॉर्कलिंग’ का लुत्फ उठाया था. मोदी ने समुद्र के नीचे का जीवन पता लगाने संबंधी तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कीं और अरब सागर में स्थित द्वीपों में प्रवास के अपने ‘उत्साहजनक अनुभव’ को साझा किया. उन्होंने लिखा, जो लोग रोमांचकारी अनुभव लेना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी सूची में जरूर होना चाहिए। मेरे प्रवास के दौरान, मैंने स्नॉर्कलिंग की भी कोशिश की। यह कितना उत्साहजनक अनुभव था! बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की ओर से एक वीडियो भी साझा किया गया जिसमें प्रधानमंत्री समुद्र में डुबकी लगाते और पानी के अंदर मछलियों के बीच तैरते दिख रहे हैं. इस वीडियो में प्रधानमंत्री समुद्र तट पर बैठकर कुछ काम करते भी दिख रहे हैं.

समुद्र तट के किनारे कुर्सी पर बैठे नजर आये पीएम मोदी

मोदी ने लक्षद्वीप के समुद्र तटों पर सुबह की सैर और समुद्र तट के किनारे कुर्सी पर बैठे फुर्सत के कुछ क्षणों की तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने कहा, प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, लक्षद्वीप की शांति भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। इसने मुझे यह सोचने का अवसर दिया कि 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण के लिए और कड़ी मेहनत कैसे की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें