Swati Maliwal: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पिछले दस वर्षों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही AAP को हार का सामना करना पड़ा है, जिससे पार्टी का राजधानी में शासन समाप्त हो गया. इस चुनाव में AAP प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के हाथों हार मिली. प्रवेश वर्मा को भाजपा में मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. इस जीत के साथ ही बीजेपी 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है.
स्वाति मालीवाल का “द्रौपदी” पोस्ट हुआ वायरल
चुनावी नतीजों के बीच, आम आदमी पार्टी की पूर्व सहयोगी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने महाभारत के ‘चीरहरण’ प्रसंग से जुड़ी एक पेंटिंग साझा की, जिसे राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा मिल रही है.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025
केजरीवाल से बढ़ती दूरी और आरोपों की लंबी फेहरिस्त
स्वाति मालीवाल, जो कभी केजरीवाल की करीबी मानी जाती थीं, अब उनकी सबसे मुखर आलोचकों में से एक बन चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए कई बार केजरीवाल सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.
मई 2024 में, मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि जब वे मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के लिए गईं, तो उनके साथ ड्राइंग रूम में बुरी तरह मारपीट की गई, जबकि उस समय केजरीवाल भी उसी घर में मौजूद थे.
दिल्ली की बदहाल स्थिति को लेकर किया था विरोध प्रदर्शन
दिल्ली चुनावों से पहले स्वाति मालीवाल को तब भी सुर्खियों में देखा गया जब उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना दिया. उन्होंने दिल्ली में गंदगी, जलभराव, यमुना की सफाई और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली जैसे मुद्दों को उठाया. उनका कहना था कि AAP सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
अब जब AAP दिल्ली की सत्ता से बाहर हो गई है और भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है, तो मालीवाल के इस पोस्ट को लेकर सियासी हलकों में नई बहस छिड़ गई है.
Also Read : केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के पास कितनी है संपत्ति, जानें