21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- मोटे अनाज के कई लाभ हैं इसे अपानाएं

Mann Ki Baat Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत देश के लोगों से बात करते हैं. आज महीने का अंतिम रविवार है और आज भी पीएम मोदी मन की बात की. ये मन की बात का 92वां एपिसोड था.

PM Modi Mann Ki Baat: महीने के आखिरी रविवार यानी कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के माध्‍यम से देश के लोगों को किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगस्‍त के इस महीने ने मेरे कार्यालय को तिरंगामय कर दिया है. लोगों के पत्र में केवल तिरंगा नजर आ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार…अगस्त के महीने में आप सभी के पत्रों, संदेशों और कार्ड ने मेरे कार्यालय को तिरंगामय कर दिया है जो मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि लोगों ने तिरंगा अभियान के लिए अलग-अलग इनोवेटिव आइडिया भी निकाले. हिमाचल प्रदेश की गंगोट पंचायत से एक बड़ा प्रेरणादायी उदाहरण भी देखने को मिला.

अमृतमहोत्सव का रंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृतमहोत्सव के ये रंग दुनिया के दूसरे देशों में भी देखने को मिले. बोत्स्वाना में वहां के रहने वाले स्थानीय सिंगर ने भारत की आज़ादी के 75 साल मनाने के लिए देशभक्ति के 75 गीत गाये. उन्होंने कहा कि साथियो,अभी कुछ दिन पहले, मुझे, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में जाने का अवसर मिला. वहां उन्होंने ‘स्वराज’ दूरदर्शन के सिरियल का स्‍क्रीनिंग रखा था. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि आजादी के इस महीने में देश के कोने-कोने में ‘अमृत महोत्सव’ की ‘अमृत धारा’ बह रही है.

कुपोषण के खिलाफ लड़ाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के बोंगाई गांव में एक दिलचस्प परियोजना चलायी जा रही है…प्रोजेक्‍ट सम्पूर्णा…इस प्रोजेक्‍ट का मकसद है कुपोषण के खिलाफ लड़ाई और इस लड़ाई का तरीका भी बहुत यूनिक है. आप कल्पना कर सकते हैं, क्या कुपोषण दूर करने में गीत-संगीत और भजन का भी इस्तेमाल हो सकता है ? मध्य प्रदेश के दतिया जिले में “मेरा बच्चा अभियान”! इस “मेरा बच्चा अभियान” में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि कुपोषण से जुड़े इतने सारे अभिनव प्रयोगों के बारे में मैं आपको इसीलिए बता रहा हूं, क्योंकि हम सब को भी, आने वाले महीने में, इस अभियान से जुड़ना है.

मोटे अनाज का यानी Millets का क्रेज बढ़ता जा रहा है

आज दुनिया भर में मोटे अनाज का यानी Millets का क्रेज बढ़ता जा रहा है. यह आपके हेल्‍थ के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कंगनी, चीना, कोदो, कुटकी, कुट्टू, ये सब Millets ही तो हैं. भारत, विश्व में, Millets का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. उन्होंने कहा कि Millets किसानों के लिए भी फायदेमंद हैं खास करके छोटे किसानों के लिए…दरअसल,बहुत ही कम समय में इसकी फसल तैयार हो जाती है, और इसमें, ज्यादा पानी की आवश्यकता भी नहीं होती है. पीएम मोदी ने कहा कि Millets से एक नहीं, अनेक लाभ हैं. Obesity को कम करने के साथ ही Diabetes, Hypertension और Heart related diseases के खतरे को भी कम करते हैं. इसके साथ ही ये पेट और लीवर की बीमारियों से बचाव में भी मददगार हैं.

92वां एपिसोड

आपको बता दें कि हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी (Akashvani) और दूरदर्शन के चैनलों पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का ये 92वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी कई मुद्दों पर चर्चा करते नजर आते हैं. प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है. यही नहीं, प्रसार भारती अपने सभी डीडी चैनलों पर इस कार्यक्रम के दृश्यों को हिंदी के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी प्रसारित करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें