29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर, क्या ज्वाइन करेंगी भाजपा ?  

Kumari Selja: पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कि कांग्रेस में इतनी उथल-पुथल है कि सीएम पद के लिए कोई स्पष्ट चेहरा नहीं है.

Kumari Selja: हरियाणा कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह के बीच केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दलितों का अपमान हुआ है और सैलजा को अपशब्दों का सामना करना पड़ा है. खट्टर ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया, यह कहते हुए कि यदि वे बीजेपी में आती हैं, तो वे स्वागत के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: Men Marry Twice: भारत का अनोखा गांव, जहां हर मर्द की दो पत्नियां, जानिए लोग क्यों करते हैं दो शादियां 

खट्टर ने कहा कि कांग्रेस में इतनी उथल-पुथल है कि सीएम पद के लिए कोई स्पष्ट चेहरा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में बाप-बेटे की लड़ाई चल रही है, जिसमें दोनों अपनी दावेदारी जता रहे हैं. इसके चलते पार्टी को अपमानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस में हमारी एक दलित बहन का अपमान हुआ है, और वो घर पर बैठी हैं.” खट्टर ने दावा किया कि एक बड़ा वर्ग सोच रहा है कि वे क्या करें, और उन्होंने संकेत दिया कि कई नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. 

इसे भी पढ़ें: Video Viral: ऑनलाइन क्लास में छात्र ने टीचर को किया प्रपोज, कहा- मैडम मैं आपसे करता हूं प्यार, क्या आप मुझसे शादी करोगी? 

कुमारी सैलजा पिछले एक हफ्ते से चुनाव प्रचार से दूर हैं, जिससे बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिलने की संभावना है. खट्टर ने सैलजा और सुरजेवाला के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को भी स्वीकार किया, कहा कि यह संभावनाओं का समय है. सीएम पद की दावेदारी पर खट्टर ने कहा कि हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर सभी को दावेदारी करनी चाहिए, और जो लोग अपने परिवार के लिए नौकरी की बातें कर रहे हैं, उन्हें युवाओं के जवाब का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लाखों लोगों को नौकरी दी है, जो युवाओं को प्रभावित करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें