Maulana Salman Azhari: इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी के नाम की चर्चा जोरों पर हो रही है. लोग उनके बारे में गूगल में सर्च कर रहे हैं और उनके वीडियो को तलाश रहे हैं. इस बीच खबर है कि नफरत फैलाने वाले भाषण यानी हेट स्पीच मामले में गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुफ्ती सलमान अज़हरी को मुंबई से अहमदाबाद एटीएस कार्यालय लाया जा चुका है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी दी थी कि पुलिस ने उस भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुई थी. गुजरात ATS के द्वारा मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी को पुलिस स्टेशन लाने के बाद भीड़ उग्र हो गई थी. मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
#WATCH | Maulana Mufti Salman Azhari who was arrested by Gujarat ATS in a hate speech case, brought to the ATS office in Ahmedabad from Mumbai. pic.twitter.com/zwPthdIK6x
— ANI (@ANI) February 5, 2024
क्या है इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी पर आरोप
दरअसल, इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी पर आरोप है कि उन्होंने 31 जनवरी को जूनागढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मुफ्ती सलमान, कार्यक्रम के आयोजकों मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ केस दर्ज किया.
पुलिस अजहरी की तलाश में थी जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है
पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अजहरी, स्थायी आयोजक मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेडारा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 153बी (विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना) और 505 (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने के लिए बयान देना) के तहत केस दर्ज किया गया है. मलिक और हबीब को गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया जबकि पुलिस अजहरी की तलाश में जुटी थी. गुजरात पुलिस ने मुंबई में अजहरी के ठिकाने को ढूंढ निकाला और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जूनागढ़ गया है, जहां उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
भाषा इनपुट के साथ