15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में ‘मौत का खेला’ क्या राहुल गांधी को है स्वीकार? स्मृति ईरानी ने हिंसा को लेकर विपक्ष पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल में जारी हिंसा को मौत का खेला बताया. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या होते हुए लोग देख रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक अधिकारों को जताने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है.

पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा में अबतक करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है. आज रविवार को भी कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है. इधर हिंसा पर राजनीति भी तेज हो गयी है. बीजेपी ने हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.

स्मृति ईरानी ने बंगाल हिंसा को बताया मौत का खेला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल में जारी हिंसा को मौत का खेला बताया. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में जिस प्रकार से लोकतंत्र की हत्या होते हुए लोग देख रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक अधिकारों को जताने के लिए लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. उसी तृणमूल के साथ कांग्रेस हाथ मिला रही है, क्या उनसे हाथ मिलाना मंजूर है उन्हें, जो पश्चिम बंगाल में कहर मचा रहे हैं? मौत का यह खेला राहुल गांधी को स्वीकार है?

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- आपके हाथ खून से सने

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया. उन्होंने कहा, राज्य में और विशेष रूप से मुर्शिदाबाद में स्थिति बहुत तनावपूर्ण और प्रतिकूल. मैं सीएम ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि आप किस तरह का लोकतंत्र चाहते हैं? आपके हाथ खून से सने हुए हैं. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के दौरान कथित तौर पर मारे गए एक पार्टी कार्यकर्ता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

बंगाल में हिंसा का लंबा इतिहास

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का लंबा इतिहास रहा है. 2003 के पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 76 लोगों की मौत हुई थी और अकेले मतदान वाले दिन 40 लोग मारे गये थे. पिछले महीने चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद से पश्चिम बंगाल में 30 लोग मारे गए। इससे पहले 2018 के चुनाव में भी इतनी ही संख्या में लोगों की मौत हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें