13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD Election 2022: चुनाव का टिकट ना मिलने से नाराज AAP के पूर्व पार्षद टावर पर चढ़े, जताया विरोध

बता दें कि पूरा मामला शुरू हुआ है दिल्ली नगर निकाय चुनाव से. दिल्ली में नगर निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लेकिन इस लिस्ट में पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन का नाम नहीं होने से उन्हें गहरा झटका लगा

MCD Election 2022: चुनाव में टिकट ना मिलने से कई नेताओं को नाराज होते तो आपने देखा होगा. कई नेतागण पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा भी देते है तो कई पार्टी बदल देते है. लेकिन दिल्ली के एक नेता को जब टिकट नहीं मिला तो वो हाईटेंशन वायर टावर पर चढ़ गए. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन पार्टी की कथित गलत नीतियों के विरोध में आज दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने एक हाईटेंशन वायर टावर पर चढ़ गए.

आत्महत्या करने की धमकी दी और टावर पर चढ़ गए

बता दें कि पूरा मामला शुरू हुआ है दिल्ली नगर निकाय चुनाव से. दिल्ली में नगर निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लेकिन इस लिस्ट में पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन का नाम नहीं होने से उन्हें गहरा झटका लगा. इसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी दी और टावर पर चढ़ गए.

अभी भी टावर पर लटके हुए हैं पूर्व पार्षद

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन अभी भी टावर पर लटके हुए हैं. बता दें कि आप ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. 134 की सूची में 70 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग को आप ने एमसीडी चुनाव में नारायणा से मैदान में उतारा है.

शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा

उधर, कांग्रेस से आप में आए दिल्ली के सबसे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल आदर्श नगर वार्ड से चुनावी मैदान में होंगे. तिमारपुर के मलकागंज से कांग्रेस की पूर्व पार्षद गुड्डी देवी को उम्मीदवार बनाया गया है. आप ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें