भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में संपन्न हो गयी है. बैठक के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय मोड में आने की अपील की है. बॉर्डर के पास के गांवों में संगठन को मजबूत करने की जरूरत पर पीएम मोदी ने बल दिया है. पीएम ने पार्टी के बूथ स्तर के संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.
भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी नहीं करें. मुस्लिम समाज के लोगों से भाजपा नेताओं को मुलाकात करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग ये ना सोचें की वो स्थायी हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अति उत्साह के चलते इन राज्यों में हम चुनाव हार गये. पार्टी के लोगों को मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए.
Also Read: ‘2024 में फिर बनेगी मोदी सरकार’, जेपी नड्डा का बिहार से है खास कनेक्शन जिन्हें मिली ये अहम जिम्मेदारी
भाजपा की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक दशाओं को बदलने के लिए काम करने वाला एक सामाजिक आंदोलन भी है.
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि 18-25 वर्ष की आयु के युवाओं ने पिछली सरकार के कुशासन को नहीं देखा है. वर्तमान सरकार के तहत भारत अब कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ चुका है. इसलिए युवाओं के बीच इसके बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है. ये आने वाले दिनों में भाजपा करेगी.