21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम-मेघालय सीमा पर पुलिस और वनरक्षकों की गोलीबारी में छह की मौत, मेघालय के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

मेघालय सरकार ने गोलीबारी की घटना के बाद 22 नवंबर से 7 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स सहित जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

शिलॉन्ग : असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार को मुकरोह क्षेत्र में हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंगलवार को असम-मेघालय सीमा से लगे मुकरोह क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में मेघालय के पांच और असम वन रक्षक के एक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई. मेघालय पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

लकड़ी से लदे ट्रक का पीछा करने के दौरान घटी घटना

इस घटना के बारे में बताते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि आज, मुकरोह गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जिसमें असम पुलिस और असम के वन रक्षकों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई. मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मेघालय पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. मेघालय पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, असम वन रक्षकों द्वारा असम पुलिस के साथ लकड़ी लदे एक ट्रक का पीछा किया गया और असम पुलिस और असम वन रक्षकों द्वारा हिरासत में लिया गया. यह सुनते ही मुकरोह गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और असम पुलिस के जवान और वन रक्षकों को घेर लिया.

मेघालय के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

मेघालय सरकार ने भी मुकरोह में गोलीबारी की घटना के बाद 22 नवंबर से 7 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स सहित जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस बीच, मेघालय सरकार द्वारा आज जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय, मेघालय, शिलॉन्ग से रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि मुकरोह, पश्चिम जयंतिया हिल्स, जोवई में एक अप्रिय घटना हुई है. इसमें सार्वजनिक शांति भंग करने की आशंका है. इसमें कहा गया है कि पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स में सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकते हैं, जिससे कानून और व्यवस्था बिगड़ सकती है.

Also Read: मेघालय सीएम कोनराड संगमा के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पैदल चलने का वीडियो वायरल
कानून तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मेघालय राज्य में शांति भंग करने के लिए सोशल मीडिया (व्हाट्सएप और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि) के दुरुपयोग को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गृह (पुलिस) विभाग, मेघालय के सचिव सीवीडी डेंगदोह ने मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने की अधिसूचना जारी की है. मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स जिलों में टेलीकॉम और सोशल मीडिया सेवाएं बंद रहेंगी. अधिसूचना में कहा गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के संबंधित प्रावधानों के तहत दंडित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें