नयी दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस हुई स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना मरीजों को अलग से अस्पताल बनाने को राज्यों को निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ उन्होंने बताया देश में अब तक कोविद-19 के 979 मामले है. इनमें से 25 लोगों की मौत हो चुकी है
स्वास्थ्य मंत्रालाय ने कहा कि हर राज्य में कोरोना वायरस के लिए अस्पतालों की स्थापना पर भी काम किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि अब तक 17 राज्यों ने इस पर काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही देशभर के डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित मरीज की देखभाल के बारे में दिल्ली स्थित एम्स से प्रशिक्षित किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़ों के बारे में बताया कि देश में अब तक कोविद-19 के 979 मामले है. इनमें से 25 लोगों की मौत हो चुकी है.सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 106 मामले सामने आए है और 6 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ उन्होंने कहा की भारतीय रेलवे के तहत पिछले पांच दिनों में अनाज,चीनी,नमक, कोयला, पेट्रोलियम आदि जैसी आवश्यक स्तुओं का परिवहन करने वाले 1.25 लाख गाड़ियों का संचालन किया गया है
आईसीएमआर के रमन गंगा केतकर ने कहा कि आज तक हमने 34,931 टेस्ट किए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च नेटवर्क में क्षमता का उपयोग लगभग 30% है. हमने कुछ प्रयोगशालाओं में वृद्धि की है, 113 को कार्यात्मक बनाया गया है और 47 निजी प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी गई है