25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mizoram: मिजोरम में अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे पुल ढहने से 17 की मौत, अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे. घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई.

मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के बाद बुधवार को 17 मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. इधर मिजोरम के सीएम जोरामथंगा ने हादसे के बारे में बताया, राहत और बचाव कार्य जारी है.

मिजोरम रेलवे ओवर ब्रिज हादसे पर अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

मिजोरम रेलवे ओवर ब्रिज ढहने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, मिजोरम में दुर्भाग्यपूर्ण घटना से दुखी हूं. एनडीआरएफ, राज्य प्रशासन और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर हैं. युद्ध स्तर पर बचाव अभियान जारी है. उन्होंने मुआवजे की घोषणा करते हुए लिखा, मृतकों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये दी जाएगी.

मिजोरम हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की

मिजोरम हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया. मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है. पीएमओ ने मुआवजे की घोषणा करते हुए लिखा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.


Also Read: मणिपुर हिंसा पर मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने व्यक्त की चिंता, कहा- यह कब रुकेगा ?

मिजोरम के सीएम ने हादसे पर जताया दुख, किया ट्वीट

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, आइजोल के निकट सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया. कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गयी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने आगे लिखा, इस त्रासदी से बहुत दुखी हूं. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.

मलबे से निकाले गये 17 शव

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, मलबे से अब तक 17 शव निकाले गए हैं… कई अन्य अब भी लापता हैं. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है क्योंकि घटना के वक्त वहां 35-40 मजदूर मौजूद थे. घटना आइजोल से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सुबह लगभग 10 बजे हुई.

रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने एएनआई को बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे. उन्होंने बताया, मिजोरम के आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा.

हरियाणा में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

इधर हरियाणा के यमुनानगर में रादौर-लाडवा मार्ग पर एक ट्रक ने मोटसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. उसने बताया कि घटना मंगलवार को हुई और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक, उसकी पत्नी और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गयी. वे इसी जिले के गुंधियाना गांव के रहने वाले थे.

केरल में बस दुर्घटना में दो की मौत, 20 से अधिक घायल

इधर केरल के पलक्कड़ जिले में श्रीकृष्णपुरम के पास बुधवार को करीब 38 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ. इसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बस चेन्नई से कोझिकोड की ओर जा रही थी, उसी वक्त यह हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि श्रीकृष्णपुरम के पास एक मोड़ पर वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई. पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें