23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘राजीव गांधी से मिलिए, फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’, राहुल गांधी को भाजपा ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले ‘लिंचिंग' शब्द सुनने में नहीं आता था. उन्होंने ‘थैंक्यू मोदी जी' हैशटैग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया.

Mob Lynching : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब और कुछ अन्य जगहों पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डालने (लिंचिंग) की हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में मंगलवार को आरोप लगाया. उन्होंने इस बाबत ट्वीट किया जिसका भाजपा की ओर से जवाब भी आया. भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष को सोशल मीडिया पर जवाब दिया.

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने कहा कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में नहीं आता था. उन्होंने ‘थैंक्यू मोदी जी’ हैशटैग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि 2014 से पहले ‘लिंचिंग’ शब्द सुनने में भी नहीं आता था.


सिख धर्म के ‘निशान साहिब’ (ध्वज) का अनादर

यहां चर्चा कर दें कि पिछले रविवार को पंजाब के कपूरथला के निजामपुर गांव में एक गुरुद्वारा में सिख धर्म के ‘निशान साहिब’ (ध्वज) का अनादर करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति को भीड़ ने पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला.इससे पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को कथित बेअदबी को लेकर भीड़ ने एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीट कर कथित तौर पर जान ले ली थी.

Also Read: Parliament Updates: विपक्ष को तोड़ना चाहती है मोदी सरकार ? बुलाई गई बैठक में नहीं पहुंची कोई भी पार्टी
भाजपा का जवाब

भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राजीव गांधी से मिलिए. फादर ऑफ मॉब लिंचिंग…सिखों के नरसंहार को इन्‍होंने जायज ठहराया. कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे..खून का बदला खून से लेंगे जैसे नारे लगाए… महिलाओं के साथ बलात्कार किया…सिख पुरुषों के गले में जलते टायर लपेटे…


क्‍या है अमित मालवीय द्वारा शेयर वीडियो में

भाजपा नेता अमित मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें राजीव गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र करते नजर आ रहे हैं. वो कहते नजर आ रहे हैं कि इंदिरा जी की हत्या हुई थी तो कुछ दंगे फसाद हुए थे. लेकिन जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें