पिछले कुछ दिनों से मोदी कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है. मोदी कैबिनेट में कई नये चेहरों को शामिल किया जा सकता है. खबर यहां तक है कि इस कैबिनेट विस्तार में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और साल 2024 में होने वाले आम चुनाव को भी ध्यान में रखा जायेगा.
केंद्रीय कैबिनेट में 81 सदस्य रह सकते हैं जबकि इस वक्त 53 मंत्री है 28 नये चेहरों को शामिल करने की संभावना अभी भी है. चर्चा यहां तक है कि जिन मंत्रियों को अंतिरिक्त प्रभार दिया गया है उनकी भी जिम्मेदारियां कम की जायेगी.
Also Read: फ्रांस में भारत के साथ हुए राफेल सौदे की होगी जांच, कई बड़े नाम जांच के घेरे में
मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को बड़ी रणन नीति के तहत शामिल किया जायेगा चर्चा तो यहां तक है कि प्रयागराज की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाया था दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी कैबिनेट में जगह पक्की है.
यह रणनीतिक तौर पर भी सही फैसला माना जा रहा है क्योंकि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूीपी चुनाव को लेकर भाजपा गंभीर है लंबी तैयारी कर रही है. पार्टी रणनीतिक तौर पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देकर यूपी पर निशाना साध सकती है. ब्राहम्ण वोटबैंक को साधने में यह फैसला अहम साबित हो सकता है.
Also Read: कितनी असरदार है कोवैक्सीन, भारत बायोटेक ने जारी किया आंकड़ा
इस कैबिनेट में कई लोगों के शामिल होने की चर्चा है. साथ ही पुराने मंत्रियों के विभाग और उनके प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी. जिन लोगों के नाम की चर्चा है उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव जो ओड़िशा से है. प्रीतम गोपीनाथ राव मुंडे, भुपेंद्र यादव, वरुण गांधी, पशुपति पारस, राजीव लल्लन, अनुप्रिया पटेल सहित कई नामों की चर्चा है.