Monsoon Session Of Parliament संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों के लगातार के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही (Proceedings Of Parliament) लगातार बाधित होने लगी है. मंगलवार को भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित कर दी गई. इसी के मद्देनजर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने विपक्ष पर निशाना साधा है.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यसभा में आज कृषि पर चर्चा शुरू ही हुई थी, लेकिन कांग्रेस (Congress), तृणमूल कांग्रेस (TMC), आम आदमी पार्टी (AAP) का जो अलोकतांत्रिक रवैया रहा, उसकी मैं भर्त्सना करता हूं. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2014 के बाद लगातार जो प्रयत्न किए हैं, उससे लगातार कृषि का क्षेत्र आगे बढ़ रहा है.
The attitude of Congress & TMC during the discussion in Rajya Sabha has dealt a major blow to democracy & proves that there is nothing black in the new farm laws. Black can only be seen in the clothes of Opposition leaders: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar (3/3) pic.twitter.com/Xb2sigyn3I
— ANI (@ANI) August 10, 2021
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से भारत सरकार कह रही है कि हम कृषि से संबंधित किसी भी विषय पर विस्तृत चर्चा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि कृषि पर चर्चा की मांग को आज राज्यसभा में स्वीकार कर लिया गया. हालांकि, जैसे ही चर्चा शुरू हुई विपक्षी सदस्यों ने अलोकतांत्रिक रवैया अपनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बात को पचा नहीं पा रही है कि नई सरकार की नीतियों से किसान समृद्ध हो रहे हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस और टीएमसी के रवैये ने लोकतंत्र को एक बड़ा झटका दिया है और यह साबित करता है कि नए कृषि कानूनों में कुछ भी काला नहीं है. उन्होंने कहा कि काला सिर्फ विपक्षी नेताओं के कपड़ों में देखा जा सकता है. बता दें कि नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं, कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फेंका ग्रेनेड, हमले में 5 नागरिक घायल