MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो चली है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो केंद्रीय मंत्री और दिमनी से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का बताया जा रहा है. इस संबंध में न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स (एचटी) ने खबर प्रकाशित की है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है. वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है वो अपना नाम जगमनदीप सिंह बता रहा है. खुद को वह एबॉट्सफोर्ड, कनाडा का निवासी बता रहा है. वह दावा कर रहा है कि पहले जारी दो वीडियो में उसकी आवाज है. ये दोनों वीडियो कुछ दिन पहले सामने आया था. बताया जा रहा है कि वीडियो में तोमर के बेटे देवेन्द्र तोमर हैं जो पैसों के लेनदेन की चर्चा कर रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे फेक करार दिया है. दिमनी से बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर की प्रतिक्रि भी मामले को लेकर सामने आई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने वीडियो की सत्यता की जांच केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से कराने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले भी ऐसे झूठे वीडियो के संबंध में मेरे बेटे ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
पहले वीडियो में क्या नजर आ रहा है जानें
एचटी ने अपनी खबर में लिखा कि तीनों वीडियो को देखा गया. इसके बाद भी उनकी प्रामाणिकता या संदर्भ का पता नहीं चल सका है. पहले वीडियो की बात करें तो इसमें देवेंद्र तोमर को एक व्यक्ति के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. वह व्यक्ति त्यागी जी के बारे में बात कर रहा है, जो आरबीआई से सेवानिवृत्त थे, जो 100 करोड़ रुपये देंगे. वीडियो में देवेन्द्र तोमर उस व्यक्ति से लेन-देन पूरा होने पर उसे सूचित करने के लिए कहते दिख रहे हैं.
क्या है दूसरे वीडियो में
दूसरे वीडियो के बारे में जो खबर आई उसमें, देवेंद्र तोमर उसी शख्स से बात करते दिख रहे हैं. वह मंथली पेमेंट की बात कहता हुआ सुनाई पड़ रहा है. मंथली पेमेंट 50 करोड़, 100 करोड़ या 500 करोड़….या इससे ज्यादा…वीडियो में नजर आ रहा है कि देवेंद्र तोमर कह रहे हैं कि वह पहले महीने कितना पेमेंट करेगा. इसका जवाब मिलता है- करीब 250 करोड़…
तीसरे वीडियो में क्या है जानें
तीसरा वीडियो जो सामने आया है, जो मंगलवार का रिलीज किया गया है इसमें एक व्यक्ति बड़ा दावा करता नजर आ रहा है. वह खुद को एबॉट्सफोर्ड, कनाडा का निवासी बता रहा है. वह दावा कर रहा है कि दो वीडियो जो पहले जारी किये गये हैं, उसमें उसकी आवाज है. तीसरे वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि उसकी और देवेंद्र तोमर की बातचीत हुई है जो पहले वीडियो जारी हुई है उसमें..वह आगे कह रहा है कि यह केवल 500 करोड़ का लेनदेन नहीं है बल्कि 10,000 करोड़ रुपये के लेनदेन का मामला है. इन पैसों का उपयोग कनाडा में 100 एकड़ जमीन खरीदने और कैनबिस (गांजा) की खेती के लिए करने को कहा गया था.
कांग्रेस लगातार कर रही है बीजेपी पर हमला
इन वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया है. वह चुनाव प्रचार में वीडियो का जिक्र कर रही है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना हैं और बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. कांग्रेस वीडियो को लेकर लगातार सवाल कर रही है और कह रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो पर चुप क्यों हैं? सीबीआई या ईडी की छापेमारी क्यों नहीं हा रही है ?
गौर हो कि नरेंद्र सिंह तोमर उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में से एक हैं, जिन्हें बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतारा है. तोमर मुरैना लोकसभा सीट के तहत आने वाले दिमनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वह लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.