नयी दिल्ली : 21 जून को देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) कार्यक्रम नये अंदाज में शुरू हुआ. इसमें 18 प्लस से सभी लोगों को केंद्र सरकार की ओर से फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) दी जा रही है. इस दिन सरकार ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था. मध्य प्रदेश (MP News) ने सबसे ज्यादा 16 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन का दावा कर सबको चौंका दिया. देश भर में करीब 86 लाख वैक्सीनेशन की बात कही गयी. अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एमपी सरकार के दावे को झूठा बताया है.
जयराम रमेश के एक ट्वीट ने एमपी सरकार के दावे पर सवाल खड़े कर दिये हैं. जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि जहां 21 जून को 16 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन किये गये. वहीं 22 जून को 5 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ. जयराम रमेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर तीन दिन के वैक्सीनेशन का डेटा शेयर किया है और कहा कि यह बेवकूफ बनाने की कोशिश है.
रमेश के मुताबिक एमपी में 20 जून को राज्य में 692ख् 21 जून को 16.93 लाख और फिर 22 जून को 4,842 वैक्सीन लगाये गये. यह तीन दिनों का ट्रेंड बताता है कि एमपी सरकार सभी को कैसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि केवल योजना बनाकर अपनी छवि चमकाने का प्रयास किया गया है. उस स्तर पर टीकाकरण नहीं हो पाया है.
Madhya Pradesh vaccination trend last 3 days:
20th June: 692
21st June: 16.93 lakhs
22nd June: 4842Who are we trying to fool?
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 23, 2021
जयराम रमेश के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भी केंद्र सरकार पर वैक्सीनेशन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने टाइम्स न्यूज नेटवर्क के एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है को अब मोदी है तो चमत्कार है पढ़ना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं. एक दिन के टीकाकरण के विश्व रिकॉर्ड के पीछे यही रहस्य है.
रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। "एक दिन" के टीकाकरण के विश्व "रिकॉर्ड" के पीछे यही रहस्य है।
मुझे यकीन है कि इस "करतब" को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 22, 2021
चिदंबरम ने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि इस करतब को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी. कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए. चिदंबरम ने जो न्यूज शेयर की है उसमें एमपी सहित कर्नाटक, यूपी, गुजरात और हरियाणा के पांच दिनों के वैक्सीनेशन के डेटा शेयर किये गये हैं. इसमें एमपी, कर्नाटक, गुजरात और हरियाण में 22 जून को टीकाकरण में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिल रही है.
Look at the numbers for MP, Karnataka and Haryana on Sunday to Tuesday.
BJP governments pulling a rabbit out of a hat! Pure magic for a day!Watch UP and Gujarat numbers for a few more days pic.twitter.com/h3I0qeRfui
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) June 23, 2021
Posted By: Amlesh Nandan.