MP News: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि इंजीनियरिंग छात्रों के पाठ्यक्रम में रामायण, महाभारत और रामचरितमानस शामिल है. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (MP Higher Education Minister Mohan Yadav) ने कहा कि जो कोई भी भगवान राम के चरित्र और समकालीन कार्यों के बारे में सीखना चाहता है, वह इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में ऐसा कर सकता है.
Teachers of our study board have prepared the syllabus under the NEP 2020… If we can bring our glorious history forward, no one should have any issue with it: Mohan Yadav, Madhya Pradesh Higher Education Minister
— ANI (@ANI) September 13, 2021
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारे अध्ययन बोर्ड के शिक्षकों ने एनईपी 2020 के तहत पाठ्यक्रम तैयार किया है. यदि हम अपने गौरवशाली इतिहास को आगे ला सकते हैं, तो किसी को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
Also Read: मुंबई रेप-मर्डर केस: 20 लाख रुपये के मुआवजे का एलान, रात में महिलाओं को सुरक्षा देगी मुंबई पुलिस
मध्यप्रदेश में 15 सितम्बर से कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल रहे हैं. इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भोपाल में सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और कॉलेज और विश्वविद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए.
इसके बाद, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए.
मोहन यादव, मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री के साथ ही मप्र कुश्ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और मप्र ओलम्पिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.
Posted by: Achyut Kumar