15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताज महल में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का मोहक मंचन, म्यूजिक के जरिए ‘मुगल-ए-आजम’ की शानदार प्रस्तुति

फिरोज अब्बास खान की रचना 'मुगल-ए-आज़म: द म्यूजिकल' ने हाल में ही ताज महल के प्रांगन में 'प्यार किया तो डरना क्या' गाने का शानदार मंचन किया. मंचन के जरए शकील बदायुनी और नौशाद साहब को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

फिरोज अब्बास खान की रचना ‘मुगल-ए-आज़म: द म्यूजिकल’ ने हाल में ही ताज महल के प्रांगन में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ गाने का शानदार मंचन किया. मंचन के जरए शकील बदायुनी और नौशाद साहब को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. टीम ‘मुगल-ए-आजम: द म्यूजिकल’ ने अपने ऐतिहासिक 300 वें शो के उपलक्ष्य में यह शानदार प्रदर्शन किया. अब ये नाटक जवाहर लाल स्टेडियम, नई दिल्ली में 13 फरवरी को दिखाया जाएगा. कार्यक्रम 23 फरवरी तक जारी रहेगा. यह इस महान कृति को दिल्ली में देखने का अंतिम अवसर है.

ताज महल में अपने भावनात्मक अनुभव के बारे में बताते हुए फ़िरोज़ अब्बास खान ने कहा कि “हम ताज महल के सामने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का मंचन करके प्यार की सुन्दर, अमर विरासत का जश्न मनाना चाहते थे. संयोग से, शकील बदायुनी ने ही ताज की प्रशंसा में एक सुन्दर प्रेम गीत लिखा था और हमारा प्रदर्शन शकील साहब और नौशाद जी को भी श्रद्धांजलि थी, जिन्होंने सभी बाधाओं से परे प्यार के एलान को गीतों में उतारा.”

Mughal e Azam

दिल्ली से पहले नाटक का प्रदर्शन 26 जनवरी, 2025 तक मुंबई के एनएमएसीसी में भी होगा. 550 से अधिक उत्कृष्ट पोशाकें , लुभावने सेट, लाइव गायन और आश्चर्यजनक कथक कोरियोग्राफी की विशेषता के साथ, इस नाटक को भारतीय रंगमंच के इतिहास में एक मील का पत्थर माना गया है. खान ने बताया कि के आसिफ के कालजयी महाकाव्य को मंच पर प्रस्तुत करते समय, हमने अनुमान नहीं लगाया था के ये दुनिया भर में छा जायेगा. अब हम दिल्ली में अपना 300वां शो करने के लिए तैयार हैं और ये मौका हमारे लिए बहुत ख़ास है.

निर्माता दीपेश सालगिया ने कहा कि “शापूरजी पल्लोनजी सिनेमाई और नाटकीय रूप में 75 वर्षों से अधिक समय से ‘मुगल-ए-आजम’ की भव्यता से जुड़े हुए हैं. चाहे वह प्रोडक्शन कैनवास हो या मार्केटिंग अभियान, हमने हमेशा नए मानक स्थापित करने की दिशा में काम किया है. उसी भावना के साथ, ताज पर प्रदर्शन दिल्ली में हमारे आखिरी शो के उपलक्ष्य में किया गया था”. शापूरजी पल्लोनजी द्वारा निर्मित और फिरोज अब्बास खान की ओर से निर्देशित, ‘मुगल-ए-आज़म: द म्यूजिकल’ ने सात ब्रॉडवे वर्ल्ड इंडिया पुरस्कारों सहित कई सम्मान जीतें हैं. 2016 में अपनी शुरुआत के बाद से ये शो वैश्विक स्तर पर दर्शकों का मन मोहता चला आ रहा है और अब सांस्कृतिक विचारधारा का हिस्सा बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें