लाइव अपडेट
PM विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, अमित शाह HM के अलावा सहकारिता मंत्रालय की करेंगे निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की निगरानी करेंगे. वहीं, अमित शाह गृह मंत्रालय के अलावा सहकारिता मंत्रालय की निगरानी करेंगे. स्वास्थ्य, रसायन और उर्वरक मंत्रालय को जोड़ा जाएगा. जबकि, शहरी विकास, आवास मंत्रालय को पेट्रोलियम के साथ जोड़ा जाएगा, हरदीप सिंह पुरी को ये मंत्रालय मिला. स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री होंगी और स्वच्छ भारत मिशन भी देखेंगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया.
असम के CM बोले, उत्तर-पूर्व से 5 मंत्री बनना बड़ी बात
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उत्तर-पूर्व से 5 मंत्री बनना बहुत बड़ी बात है, मैं मोदी जी को उत्तर-पूर्व की जनता की ओर से धन्यवाद करता हूं. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत सरकार में बहुत दिनों बाद असम से एक कैबिनेट मंत्री पद मिला है. ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. ये खुशी दोगुनी हो जाती है, जब वो सर्बानंद सोनोवाल जैसा व्यक्ति हो. मुझे विश्वास है कि वो भारतवासियों और असम के साथ न्याय करेंगे.
पीएम मोदी ने दी नए मंत्रियों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि मैं सभी साथियों को बधाई देता हूं जिन्होंने आज शपथ ली और मंत्री के तौर पर उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यकाल की कामना करता हूं. हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए और एक मजबूत और समृद्ध भारत बनाने के लिए काम करना जारी रखेंगे.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बोले अनुराग ठाकुर- जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगें
केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे अच्छी तरह से निभाते हुए प्रयास करेंगे कि जनता की सेवा की जा सके और भारत मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह दुनिया में अपनी नई छाप बना रहा है, उसमें हम सब योगदान दे सकें.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जानिए मीनाक्षी लेखी ने क्या कहा...
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बोलीं मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद करना चाहती हूं. लोगों के लिए जो भी सेवा होगी वह की जाएगी.
सिंधिया, सोनोवाल समेत 15 मंत्रियों को कैबिनेट में किया गया शामिल
ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी समेत 15 मंत्रियों को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है. मीनाक्षी लेखी, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे समेत 28 राज्य मंत्रियों को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल कराया गया.
राजकुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, बिश्वेश्वर टुडु, शांतनु ठाकुर ने ली शपथ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजकुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, बिश्वेश्वर टुडु, शांतनु ठाकुर को मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई.
कपिल मोरेश्वर, प्रतिमा भूमिक, डॉ सुभाष सरकार, डॉ भागवत किशनराव ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
कपिल मोरेश्वर पाटील, प्रतिमा भूमिक, डॉ. सुभाष सरकार, डॉ.भागवत किशनराव कराड ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
बीएल वर्मा, अजय कुमार, देबू सिंह चौहान, भगवंत खुबा ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
राष्ट्रपति भवन में हो रहे केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बीएल वर्मा, अजय कुमार, देबू सिंह चौहान, भगवंत खुबा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है.
अन्नपूर्णा देवी, ए. नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
अन्नपूर्णा देवी, ए. नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट ने मोदी सरकार में राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
शोभा करंदलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षी लेखी ने ली शपथ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोभा करंदलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षी लेखी को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई.
पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह, एसपी सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ
पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, एस.पी. सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई.
हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला ने ली मंत्री पद की शपथ
हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला ने राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई.
सिंधिया के समर्थकों ने भोपाल में भाजपा कार्यालय के बाहर मनाया जश्न
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में चुने जाने पर उनके समर्थकों ने भोपाल में भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न मनाया. समर्थकों का कहना है कि सिंधिया के मंत्री पद की शपथ लेने को लेकर मध्य प्रदेश के युवाओं में उत्साह है और इसी के मद्देनजर यहां जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही मिठाईयां बांटी जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने युवा नेतृत्व को मौका दिया है.
अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरण रिजिजू, राज कुमार सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरण रिजिजू, राज कुमार सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली मंत्री पद की शपथ
डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, नारायण तातू राणे और सर्बानंद सोनोवाल ने मंत्री पद की शपथ ली.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनोवाल को केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारायण तातू राणे, सर्बानंद सोनोवाल को केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए है.
पूर्व सीएम सोनोवाल और सिंधिया रवाना हुए
असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली स्थित अपने-अपने आवासों से निकल चुके हैं. गौर हो कि आज शाम केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार होगा और नए 43 मंत्री शपथ लेंगे.
इन्होंने भी दिया मंत्री पद से इस्तीफा
डीवी सदानंद गौड़ा, थावरचंद गहलोत, संतोष कुमार गंगवार, बाबुल सुप्रियो, धोत्रे संजय शामराव, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और देबाश्री चौधरी ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दिया है.
कैबिनेट विस्तार से पहले भाजपा सांसदों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग पर भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात की. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने आवास से निकल गए हैं. आज कैबिनेट विस्तार होने वाला है.
राष्ट्रपति ने मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार किया
भारत के राष्ट्रपति ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य सहित मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार किया. राष्ट्रपति भवन की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
कुछ मंत्रियों को मिल सकता है प्रमोशन, जानें उनके नाम!
कैबिनेट विस्तार में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के अलावा कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी हो सकता है. इनमें अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मांडविया और जी. किशन रेड्डी को कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जतायी जा रही है.
कैबिनेट विस्तार से पहले इन मंत्रियों की हुई छुट्टी
कैबिनेट विस्तार से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समेत दर्जन भर मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में इन दोनों के अलावा स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, महिला बाल विकास मंत्री देबोश्री चौधरी, उर्वरक और रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा, श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, बाबुल सुप्रियो, प्रताप सारंगी और रतन लाल कटारिया से भी इस्तीफा लिया जा चुका है. केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया था और उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है.
जानें किन 43 नेताओं के नाम पर लगी मुहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में शामिल होने जा रहे 43 नेताओं के नाम है, नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामचंद्र प्रसाद सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजू, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, सत्यपाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करांडलाजे, भानु प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जरदोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायणस्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, चौहान देवसिंह, भगवंत खुबा, कपिल मोरेश्वर पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत किशनराव कराड, राजकुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, बिश्वेश्वर तुडु, शांतनु ठाकुर, मुंजपारा महेंद्रभाई, जॉन बरला, डॉ. एल मुरुगन, नीशीथ प्रमाणिक.
कैबिनेट विस्तार पर जानिए क्या बोले कांग्रेस सांसद
कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कुछ दलितों और पिछड़ी जाति के सदस्यों को मंत्री बनाया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा चुनावों को देखते हुए कर रहे हैं. ऐसा लोगों को भटकाने के लिए किया जा रहा है. खड़गे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ऐसा समुदायों के हित के लिए नहीं बल्कि अपने हित के लिए कर रही है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में 43 नेता मंत्री पद की लेंगे शपथ
जानकारी के मुताबिक, इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार में अनुराग ठाकुर और जी. किशन रेड्डी का प्रमोशन हो सकता है. हालांकि पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार में संभावित माने जा रहे कुछ नामों पर सस्पेंस बना हुआ है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिया इस्तीफा, देबश्री, निशंक सहित कई मंत्रियों की छुट्टी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी इस्तीफा दे दिया है. इस प्रकार अब तक आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. कुल 43 नये मंत्री आज शपथ लेने वाले हैं.
सदानंद गौड़ा ने दिया राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा
कर्नाटक के गवर्नर बनाये जाने के बाद थवरचंद गहलोत ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंप दिया है. उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.
Tweet
निशंक और श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.
Tweet
देवश्री, निशंक, थावरचंद और सदानंद की मोदी कैबिनेट से छुट्टी, 43 नये मंत्री लेंगे शपथ
सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा, थवरचंद गहलोत और देबश्री चौधरी की मोदी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गयी है. गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. जबकि स्वास्थ्य कारणों से निशंक को हटाया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज शाम 6 बजे 43 नये मंत्री शपथ लेंगे.
Tweet
पीएम मोदी की बैठक समाप्त
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मीनाक्षी लेखी, सर्बानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रूपाला, निसिथ प्रमाणिक, आरसीपी सिंह, पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग पर मौजूद रहे.
Tweet
देबश्री चौधरी और निशंक मंत्रिमंडल से हटे, शाम 6 बजे नये मंत्री लेंगे शपथ
आज तक की खबर के मुताबिक देबश्री चौधरी और रमेश पोखरियाल निशंक मंत्री पद खाली करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार पर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक समाप्त हो गयी है. अभी किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. नये मंत्रियों का शपथग्रहण शाम 6 बजे होगा.
अमित शाह, जेपी नड्डा, सर्बानंद सोनोवाल अपने आवास से निकले
कैबिनेट विस्तार के लिए गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल अपने घरों से प्रधानमंत्री आवास के लिए निकल चुके हैं.
Tweet
क्या है समीकरण
सहयोगी दलों में जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और अपना दल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद है. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार अपनी पार्टी को मिलने वाली सीटों की संख्या पर चुप हैं. ऐसी खबरें हैं कि जद (यू) प्रमुख आरसीपी सिंह दिल्ली जा रहे हैं. लोजपा नेता चिराग पासवान, जो पार्टी के नियंत्रण को लेकर अपने चाचा पशुपति कुमार पारस से लड़ रहे हैं, ने कहा है कि अगर पारस को समायोजित किया गया तो वह अदालत का रुख करेंगे.
उज्जैन महाकाल मंदिर में ज्योतिरादित्य ने की पूजा-अर्चना
पिछले साल मार्च में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया को दिल्ली रवाना होने से पहले उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करते देखा गया.
ज्योतिरादित्य, नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल का मंत्री बनना तय
कैबिनेट में उनके संभावित शामिल होने का संकेत देते हुए भाजपा नेताओं और सहयोगियों का एक समूह दिल्ली के लिए रवाना हो गया. इन नेताओं में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे शामिल हैं. इनका मंत्री बनना लगभग तय है.
अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा के बीच मंगलवार को हुई बैठक के बाद कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गईं.
आज हो सकता है मोदी कैबिनेट में फेरबदल
नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi) के कैबिनेट (Central Cabinet) का आज विस्तार हो सकता है. कई नये चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) वे चेहरे हैं, जिनपर सभी की निगाहें हैं.