24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो बाइडेन ने नरेंद्र मोदी को घुमाया फोन, हुई इस खास मुद्दे पर बात

व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलीवन भारत जाएंगे. इस संबंध में जो बाइडन और नरेंद्र मोदी के बीच बात हुई है.

देश में एनडीए को स्पष्ट बहुतम मिलने के बाद फिर एक बार केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है. इस बीच एक खबर आ रही है जिसकी चर्चा तेज हो चली है. दरअसल, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी के बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलीवन भारत आ रहे हैं. उनके इस दौरे पर सबकी नजर रहेगी. जानकारी के अनुसार, अमेरिका-भारत साझा प्राथमिकताओं पर नयी सरकार के साथ चर्चा करने के लिए वे भारत आ रहे हैं, जिसके संबंध में व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है.

बाइडेन ने किया नरेंद्र मोदी को फोन

खबरों की मानें तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से चुने जाने पर बधाई दी है. दोनों नेताओं के बीच फोन पर बात हुई. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच सुलीवन की यात्रा पर चर्चा हुई. व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइेडन ने बुधवार को नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें तथा एनडीए को भारत के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. दोनों नेताओं ने जेक सुलीवन की नयी दिल्ली की आगामी यात्रा पर भी चर्चा की. सुलीवन की यात्रा के दौरान नयी सरकार के साथ विश्वसनीय, रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी सहित अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर बातचीत होने की बात कही गई.

नरेंद्र मोदी ने क्या कहा

बातचीत के संबंध में नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मुझे मेरे दोस्त और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन का कॉल आया. मुझे बेहद खुशी हुई. मैं उनके बधाई संदेश और भारतीय लोकतंत्र के प्रति उनके सम्मान के लिए आभार व्यक्त करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी आने वाले दिनों में नयी उपलब्धियां हासिल करेगी.

Read Also : बूंदाबांदी के बीच व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, जो बाइडेन ने कुछ यूं लगाया गले, देखें खास तस्वीरें

कब होगी सुलीवन की भारत यात्रा?

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलीवन की भारत यात्रा की तारीख के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह यात्रा नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के कुछ दिनों के बाद होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें