24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi: पीएम मोदी 7 मार्च को करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा, सुरक्षा बढ़ाई गई

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का दौरा करेंगे और 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम के तहत पर्यटन और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पर सुरक्ष बलों की तैनाती कर दी गई है. सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वाहनों की जांच की जा रही है. सुरक्षा जवान हर आने-जाने वालों की निगरानी रख रहे हैं.

Narendra Modi: पीएम मोदी 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ राष्ट्र को करेंगे समर्पित

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक समारोह में प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के ‘समग्र कृषि विकास कार्यक्रम’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Narendra Modi: पीएम मोदी स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

पीएमओ ने बताया कि वह स्वदेश दर्शन और प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान) योजना के तहत 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें ‘हजरतबल तीर्थ का एकीकृत विकास’ भी शामिल है. पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री 52 पर्यटन क्षेत्र की परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. प्रधानमंत्री ‘देखो अपना देश पीपुल्स च्वॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान’ भी शुरू करेंगे.

Narendra Modi: पीएम मोदी 1 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

पीएमओ ने कहा कि वह चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की भी घोषणा करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे. इन लाभार्थियों में महिला अचीवर्स, लखपति दीदी, किसान, उद्यमी आदि शामिल हैं.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल का किया उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें