Naresh Balyan: आप विधायक नरेश बाल्यान को रविवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के एक मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया था. इधर आप विधायक की गिरफ्तारी पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
आप ने मोदी और शाह पर बोला हमला
नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, नरेश बाल्यान ने 5 बार लिखित शिकायत भेजी है. उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें रंगदारी के लिए कॉल आ रहे थे. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई करने की बजाय अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की योजना बनाई और फिर हमारे विधायक को गिरफ्तार करवा दिया.
Also Read: Delhi Election: केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में बिना गठबंधन के चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
कांग्रेस ने भी बोला हमला
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर कहा, “अगर यह स्पष्ट है कि उन्होंने कोई गैर कानूनी प्लानिंग की है, तब उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. किसी को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके पास किसी के साथ फोटो या वीडियो है”.
जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने नरेश बाल्यान को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार को जबरन वसूली के मामले में आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था. बीजेपी ने बाल्यान का एक ऑडियो जारी किया था, जिसमें दावा किया था कि आप विधायक ने कुख्यात गैंगस्टर के साथ बातचीत की थी. दोनों के बीच जबरन वसूली को लेकर बातचीत हो रही थी.