16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लड़ाई के मोर्चे पर पहुंचे, सैनिकों का बढ़ाया हौसला

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले

लाइव अपडेट

ग्राउंड जीरो पर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइली सेना ने गाजा पट्टी की सीमा पर भारी संख्या में मौजूद है. गाजा के अंदर दाखिल होने को सेना पूरी तरह तैयार है. इंतजार है तो बस आदेश का. इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लड़ाई के मोर्चे पर पहुंचे. उन्होंने अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाया. साथ ही ग्राउंड जीरो के हालात का जायजा लिया.

एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन ऐतिहासिक- पीएम मोदी

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी धरती पर ओलंपिक का आयोजन करने के लिए बहुत उत्साहित है. साल 2036 में भारत में ओलंपिक का सफल आयोजन हो, इसके लिए भारत अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेगा. पीएम मोदी ने कह कि पिछले ओलंपिक में कई भारतीय एथलीट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. हाल में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. उससे पहले हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी हमारे युवा एथलीट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं.

महिला आरक्षण कानून लागू करने की मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को लोकसभा और विधानसभाओं की एक तिहाई सीटों के लिए महिला आरक्षण कानून को तत्काल लागू करने की मांग की और कहा कि महिलाओं के पास अब बर्बाद करने के लिए समय नहीं है. प्रियंका यहां द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की ओर से आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सेशन का उद्घाटन

पीएम मोदी मुंबई पहुंचे गये हैं, थोड़ी देर में वो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सेशन का उद्घाटन करेंगे. इसी सिलसिले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र पहुंची है.

हिमाचल के उद्योगपति ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 40 लाख रुपये दिए

हिमाचल प्रदेश के उद्योगपति प्रेम सिंह राणा ने राज्य में बीते दिनों बाढ़ से हुई तबाही के मद्देनजर राहत और बचाव कार्यों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 40 लाख रुपये दिए हैं. कांगड़ा जिले के बैजनाथ क्षेत्र के मूल निबासी राणा ने मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू को 40 लाख रूपये का चेक भेंट किया. राणा फरीदाबाद में 225 बेड वाले सुप्रीम हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं. इसके अलावा वह दिल्ली में सुप्रीम इम्पेक्स ब्रांड के तहत वस्त्र निर्यात का व्यवसाय भी करते हैं.

नेपाल में मनांग एयर का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल

नेपाल में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर शनिवार को एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसका पायलट घायल हो गया. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप निदेशक जगन्नाथ निरुला ने बताया कि एवरेस्ट आधार शिविर के पास लुकला के समीप उड़ान भरने वाला हेलीकॉप्टर 9एन एएनजे थोड़ा पलट गया और उत्तर-पूर्वी नेपाल के लोबुचे में उतरने की कोशिश करने के दौरान उसमें आग लग गई. निरुला के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में केवल पायलट प्रकाश सेधई सवार थे, जिन्हें हादसे में चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि घायल पायलट को इलाज के लिए विमान से काठमांडू ले जाया गया है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर जुलाई में सोलुखुंबु जिले में लिखुपाइक ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई थी.

अलकायदा से भी बदतर है हमास, बोले बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास आतंकवादी संगठन अलकायदा से भी बदतर है. बाइडन ने फिलाडेल्फिया में ‘हाइड्रोजन हब्स’ में अपने संबोधन में कहा कि हमें जितना अधिक इस हमले के बारे में पता चलता है वह उतना और अधिक भयावह प्रतीत होता है. एक हजार से अधिक निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 27 अमेरिकी भी शामिल हैं.

भारत और श्रीलंका संस्कृति, वाणिज्य और सभ्यता का गहरा इतिहास करते हैं साझा, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं. नागपट्टिनम और कांकेसंतुराई के बीच नौका सेवा का शुभारंभ हमारे संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि भारत और श्रीलंका संस्कृति, वाणिज्य और सभ्यता का गहरा इतिहास साझा करते हैं.

दूसरी फ्लाइट में यात्रियों द्वारा 'वंदे मातरम' के नारे लगाए गए

इज़राइल से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली पहुंची. विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने उनका स्वागत किया. इजराइल से ऑपरेशन अजय के तहत 235 भारतीय नागरिकों को लेकर आ रही दूसरी फ्लाइट में यात्रियों द्वारा 'वंदे मातरम' के नारे लगाए गए.

TSPSC की महिला उम्मीदवार ने की आत्महत्या

हैदराबाद में TSPSC की अधिसूचना स्थगित होने के कारण TSPSC की महिला उम्मीदवार ने अशोक नगर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बीजेपी सांसद डॉ के लक्ष्मण ने ट्वीट किया कि एक छात्रा कुम. प्रवल्लिका की आत्महत्या बेहद दर्दनाक खबर है. वे कई महीनों से सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी लेकिन BRS सरकार द्वारा परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने और स्थगित करने के कारण, उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है.

इजराइल से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी

इजराइल से 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. आपको बता दें कि शुक्रवार को इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें