लाइव अपडेट
ओडिशा के गवर्नर बने रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का गवर्नर बनाया गया है. वहीं, इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
Tweet
हम जीत रहे हैं चुनाव- हिमंता
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जमीन पर अच्छा काम कर रहे हैं. हम आसानी से चुनाव जीतेंगे. वंशवाद की राजनीति पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी के पास कोई योग्यता नहीं है, वो कांग्रेस में अपने पिता और मां की वजह से हैं.
Tweet
जो बाइडेन का बड़ा बयान
अपने इजराइल दौरे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइल राज्य का जन्म दुनिया के यहूदी लोगों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनने के लिए हुआ था. लंबे समय से कहा गया है कि अगर इजराइल अस्तित्व में नहीं होता तो हमें इसका आविष्कार करना होगा. हालांकि आज ऐसा महसूस नहीं हो सकता है, इजराइल फिर से यहूदी लोगों के लिए एक सुरक्षित स्थान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं, हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ करेंगे.
Tweet
मतदान की तिथि बदलने की अपील
आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वर्तमान मतदान तिथि पर पड़ने वाले छठ पर्व के मद्देनजर मतदान की तारीख 17 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर करने का अनुरोध किया है.
Tweet
कांग्रेस ने की 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
Tweet
राहुल गांधी ने तेलंगाना सरकार पर बोला हमला
तेलंगाना के मुलुगु से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर पर राजनीतिक पार्टियां वैसे वादे नहीं करती हैं, जिससे उनका नुकसान हो लेकिन हमने इसके बारे में नहीं सोचा. आपके मुख्यमंत्री ने भी वादे किये. उन्होंने कहा था कि वह हर परिवार को 3 एकड़ जमीन देंगे, मुख्यमंत्री ने क्या आपको जमीन दी? उन्होंने रोजगार का वादा किया, क्या रोजगार मिला? उन्होंने कहा था कि 1 लाख तक का कर्जा माफ करेंगे, किसका कर्जा माफ किया? दूसरी ओर हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं.
Tweet
कांग्रेस की सरकार आम लोगों की सरकार- प्रियंका गांधी
तेलंगाना केा मुलुगु में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पार्टी के प्रचार कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस की जो सरकार बनी थी वह लोगों की सरकार थी और आपको मजबूत करने के लिए बनाई गई थी. हमने तेलंगाना के लिए एक विजन और रोडमैप बनाया है. हमने जो गारंटी दी है उसपर हमने काम शुरू कर दिया है.
Tweet
तेलंगाना चुनाव प्रचार का आगाज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बस यात्रा शुरू कर तेलंगाना में 30 नवंबर को होने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज किया.
Tweet
तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी विस्फोट मामले में तीन लोग गिरफ्तार
तमिनलाडु में पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने बुधवार को फैक्टरी मालिक और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लापरवाही के कारण हुई मौतों के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों में फोरमैन कनागु उर्फ कनकराज और रामकुमार भी शामिल हैं. तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी इलाके के रंगापलयम गांव स्थित पटाखा फैक्टरी में 17 अक्टूबर को हुए विस्फोट में 12 महिलाओं समेत 13 मजदूरों की मौत हो गई थी.
बघेल सरकार पर हिमंता का हमला
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि हम यहां सरकार बनाएंगे. हम राज्य के लोगों से कोई झूठा वादा नहीं करेंगे, हम भूपेश बघेल नहीं हैं.
Tweet
गाजा के अस्पताल में इजराइल नहीं दूसरी टीम ने किया हमला- बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल पहुंच गये हैं. इस दौरान गाजा के एक अस्पताल में विस्फोट को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि गाजा पट्टी के अस्पताल में विस्फोट इजराइल द्वारा नहीं किया गया है. बाइडन ने एक बैठक के दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा, मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह काम आपने नहीं, बल्कि दूसरी टीम ने किया है.
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- 'नागरिकों की मौत गंभीर विषय'
Deeply shocked at the tragic loss of lives at the Al Ahli Hospital in Gaza. Our heartfelt condolences to the families of the victims, and prayers for speedy recovery of those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2023
Civilian casualties in the ongoing conflict are a matter of serious and continuing concern.…
अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे तेल अवीव, इजराइली पीएम से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अदाणी समूह पर लगाए कई गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए अदाणी समूह पर कोयला आयात में बढ़ा चढ़ाकर बिल दिखाने और लोगों से 12,000 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अदाणी द्वारा कोयला आयात को महंगा दिखाए जाने के कारण आम लोगों को बिजली की अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि आखिर सरकार अदाणी समूह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कर रही है.
#WATCH | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi says, "...Adani buys coal in Indonesia and by the time the coal arrives in India, its price doubles...Our electricity prices are going up...He (Adani) takes money from the poorest people...This story would bring down any government. This… https://t.co/8cvBLWNdNc pic.twitter.com/ROuI1UvOk2
— ANI (@ANI) October 18, 2023
दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक शुरू, उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
#WATCH | Congress Central Election Committee meeting underway at AICC headquarters in Delhi pic.twitter.com/3BBkJhzZeT
— ANI (@ANI) October 18, 2023
केरल में बस पलटने से 13 से अधिक श्रद्धालु घायल
केरल के कोट्टयम जिले में बुधवार सुबह हुई बस दुर्घटना में सबरीमाला मंदिर जा रहे 13 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एरुमेली के पास कनामाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कर्नाटक के कोलार निवासी ये तीर्थयात्री पथनमथिट्टा जिले में पर्वतीय क्षेत्र में स्थित मंदिर जा रहे थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस में 43 लोग सवार थे जिसमें 40 श्रद्धालु थे. चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस पलट गई.
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा तेलंगाना में प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में बुधवार से कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के अनुसार, राहुल एवं प्रियंका के साथ अन्य वरिष्ठ नेता कल अपराह्न चार बजे रामप्पा मंदिर आएंगे और भगवान शिव के दर्शन करेंगे. पहले दिन, वे मुलुगु और भुपालपल्ली इलाके में महिलाओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे. तेलंगाना कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी के हवाले से बताया कि दूसरे दिन, राहुल गांधी करीमनगर जिले में और उसके अगले दिन निजामाबाद जिले में एक बस यात्रा करेंगे. तेलंगाना में एआईसीसी के पार्टी मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने पहले बताया था कि प्रियंका के महिलाओं के सम्मेलन के बाद दिल्ली लौटने की संभावना है जबकि राहुल गांधी राज्य में कार्यक्रमों में भाग लेते रहेंगे.
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाक रेंजरों की गोलीबारी में BSF के दो जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सीमा सुरक्षा बलों पर पाकिस्तान रेंजरों की ‘‘बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी’’ के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान रेंजरों ने मंगलवार को सुबह करीब सवा आठ बजे अरनिया सेक्टर में विक्रम चौकी पर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने जवाबी गोलीबारी की. बयान के अनुसार इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई.
अस्पताल पर इजराइल का हवाई हमला, 500 लोगों की मौत, बाइडेन ने की निंदा
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा सिटी के एक अस्पताल पर इजराइल के एक हवाई हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गयी है. हमले के वक्त अल-अहली अस्प्ताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली हुई थी. ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजी गयी तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई, टूटे हुए कांच और क्षत-विक्षत शव देखे गए . इजराइली सेना ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह हमला फिलिस्तीन ने ही किया है.
An Israeli air strike killed hundreds of people at a Gaza City hospital, health authorities in the Hamas-run enclave said. A Gaza Health Ministry official said at least 500 people were killed and injured. Israel's military said it did not have any details on the reported bombing,… pic.twitter.com/byUGhG8E7B
— ANI (@ANI) October 17, 2023