लाइव अपडेट
17 जनवरी को जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे ओडिशा सीएम नवीन पटनायक
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक 17 जनवरी को जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने इस अवसर पर लोगों से दीया जलाने, शंख बजाने, प्रार्थना करने और उद्धाटन के दिन कीर्तन करने की अपील की.
Tweet
एमएस धोनी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिल गया है.
मणिपुर के सेनापति पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर के सेनापति जिला पहुंची है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कल मणिपुर के थौबल से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी.
Tweet
लोग कर रहे हैं राहुल गांधी का भरपूर स्वागत- केसी वेणुगोपाल
मणिपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक अद्भुत अनुभव है. लोग राहुल गांधी का भरपूर स्वागत कर रहे हैं.
Tweet
20 और 21 जनवरी को आम लोग नहीं कर पाएंगे भगवान राम के दर्शन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 1 बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है. समारोह के बाद पीएम मोदी और मौके पर मौजूद अन्य लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे. परंपरा के अनुसार 1000 टोकरियों में उपहार दिए जाएंगे. 20 और 21 जनवरी को आम लोगों के लिए दर्शन बंद रहेंगे.
Tweet
चंपत राय बोले- 23 जनवरी से सभी लोग कर सकेंगे भगवान राम दर्शन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, 23 जनवरी की सुबह से सभी के लिए राम मंदिर खुला है, मतलब जो भी आएंगे वे भगवान राम के दर्शन कर सकते हैं.
चंपत राय बोले- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 12:20 पर होगी शुरू
चंपत राय ने बताया, सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 12:20 पर शुरू होगी.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ शिवसेना (UBT) की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी
अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ शिवसेना (UBT) ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है.
जल्लीकट्टू कार्यक्रम के दौरान 45 लोग घायल
तमिलनाडु के अवनियापुरम जल्लीकट्टू कार्यक्रम में दो पुलिस कर्मियों सहित 45 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल रेफर किया गया है.
Tweet
आपराधिक धमकी मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को मिली जमानत
पंजाब के कपूरथला कोर्ट ने आपराधिक धमकी मामले में कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को जमानत दे दी.
Tweet
कोहरे के कारण उड़ान में देरी के बीच अनुचित व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य, बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोहरे के कारण उड़ान संचालन पर पड़ने वाले असर को कम करने के लिए सभी हितधारक चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. कोहरे के कारण उड़ान में देरी के बीच अनुचित व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं.
मेरी सरकार के 10 साल गरीबों को समर्पित रहे, बोले पीएम मोदी
‘पीएम-जनमन’ योजना के आदिवासी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरी सरकार के 10 साल गरीबों को समर्पित रहे. देश तभी विकसित हो सकता है जब सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले.
पीएम मोदी ने PMAY(G) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम-जनमन के तहत PMAY(G) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की.
Tweet
बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी, मायावती का ऐलान
बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि धर्म की आड़ में राजनीति हो रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने यह बात कही.
देश में कोरोना वायरस के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या हुई कम
भारत में कोविड-19 के 272 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 2,990 रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई.
चंद्रबाबू नायडू की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
कौशल विकास घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा. जस्टिस अनिरुद्ध बोस और बेला एम त्रिवेदी फैसला सुनाएंगे.
Tweet
मुंबई के कालाचौकी इलाके के एक बीएमसी स्कूल में लगी आग
मुंबई के कालाचौकी इलाके के एक बीएमसी स्कूल में आग लगने की खबर है. आग लगने के समय स्कूल बंद था. मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं. इस आग की घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बीएमसी की ओर से यह जानकारी दी गई है.
Tweet
उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण का दावा किया
उत्तर कोरिया ने सोमवार को दावा किया कि उसने ठोस ईंधन चालित मध्यम दूरी की एक नयी हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है जो क्षेत्र में अमेरिका के दूरस्थ ठिकानों पर हमला कर सकती है. उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया में यह खबर तब आयी है जब एक दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान की सेना ने उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के समीप एक स्थान से मिसाइल दागे जाने का दावा किया था.
मुंबई के कांदिवली इलाके में 23 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग
मुंबई के कांदिवली इलाके में 23 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकीं हैं.
Tweet
प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त आज होगी जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-जनमन अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त आज जारी करेंगे. साथ ही वर्चुअल संवाद भी करेंगे.
यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी आज अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे
यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी आज अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे. आपको बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होगा.
मुंबई और अयोध्या के बीच डेली फ्लाइट का संचालन आज से
इंडिगो आज से मुंबई और अयोध्या के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करने जा रही है.
सीट बंटवारे को लेकर INDIA गठबंधन की आज बैठक होने की संभावना
सीट बंटवारे को लेकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A) गठबंधन की आज दिल्ली में बैठक होने की संभावना है.