लाइव अपडेट
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे बोले- कोरोना को लेकर जरूरी कदम उठाए गए
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, हमने कोरोना को लेकर जरूरी कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं. सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि यह किसी भी स्थिति में न बढ़े.
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत से की शिष्टाचार भेंट
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की.
राजस्थान में कोरोना के दो नए मामले सामने आए
राजस्थान के CMHO डॉ बीएल बुनकर ने कहा, आज कोविड के 2 नए मामले सामने आए हैं. उनको दवा उपलब्ध कराकर होम आइसोलेट किया गया है. उनके कांटेक्ट में आए लोगों के भी सैंपल ले लिए गए हैं.
I.N.D.I.A गठबंधन के नेता सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद से विजय चौक तक करेंगे मार्च
I.N.D.I.A गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की गुरुवार सुबह राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में बैठक होगी. विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर गठबंधन के सांसद संसद से विजय चौक तक मार्च करेंगे.
लोकसभा ने दूरसंचार विधेयक 2023 पारित किया
लोकसभा ने दूरसंचार विधेयक, 2023 पारित कर दिया है. लोकसभा में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरसंचार विधेयक, 2023 पर बहस का जवाब देते हुए कहा, पीएम मोदी ने दूरदराज के इलाकों में दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी है. हाल ही में, 4जी और 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 40,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे. देश के लगभग 2.5 लाख ग्राम पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंच चुका है. बीएसएनएल के लिए 1,64,000 करोड़ रुपये का पुनरुद्धार पैकेज दिया गया है. आज बीएसएनएल ने लाभ कमाना शुरू कर दिया है. एक साल बाद बीएसएनएल भी एक सक्षम इकाई के रूप में उभरें. अब लोग कहेंगे, भाई साहब नया लगेगा.
Tweet
तमिलनाडु में बाढ़, तिरुनेलवेली जिले में 21 दिसंबर को स्कूल बंद
तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इसके मद्देनजर तिरुनेलवेली जिले में कल, 21 दिसंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे. कॉलेज सामान्य दिनों की तरह काम करेंगे लेकिन जिन कॉलेजों को राहत शिविरों के रूप में इस्तेमाल किया गया था वे बंद रहेंगे.
Tweet
भारतीय न्याय संहिता, 2023 बिल लोकसभा में पास
भारतीय न्याय संहित 2023 बिल लोकसभा में पास कर दिया गया है.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया के तेज गेंबदाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा.
लालू यादव और तेजस्वी को ईडी का समन
लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ईडी ने समन जारी किया है. ईडी ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए 22 दिसंबर और लालू प्रसाद को 27 दिसंबर को बुलाया गया है.
खरगे और राहुल गांधी ने ओडिशा कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ओडिशा कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की.
Tweet
अमित शाह ने तीन नये विधेयकों पर कहा- आपराधिक न्याय प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव किया जा रहा
गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नये विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा- आपराधिक न्याय प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव किया जा रहा है.
लोकसभा से 2 और विपक्षी सांसदों को किया गया सस्पेंड
लोकसभा से 2 और विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया है. तख्तियां दिखाने के आरोप में दोनों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. निलंबित होने वाले सांसदों में सी थॉमस और ए एम आरिफ शामिल है. ऐसे निलंबित सांसदों की संख्या बढ़कर कुल 143 हो गई है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करने के लिए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ राज्यसभा और लोकसभा की नैतिक समितियों में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में उन्होंने कल्याण बनर्जी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और इसमें शामिल अन्य सांसदों को निष्कासित करने की मांग की है.
ईडी के सामने नहीं पेश होंगे सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए रवाना हो गए हैं. वो ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. बता दें, ईडी ने कथित शराब नीति घोटाला मामले में 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए केजरीवाल को समन भेजा था.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सशस्त्र पुलिस इकाई के परिसर के भीतर विस्फोट
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सशस्त्र पुलिस इकाई के परिसर के भीतर विस्फोट होने की खबर है. घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरनकोट इलाके में 19 और 20 दिसंबर की दरमियानी रात को हुए विस्फोट के कारण परिसर के पास खड़े कुछ वाहनों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
'जो हुआ वो पार्लियामेंट के बाहर', बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मामले पर बयान देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि जो कुछ भी हुआ है वह पार्लियामेंट के बाहर हुआ है.
एक घंटे राज्यसभा में खड़े रहेंगे NDA सांसद, उपसभापति के मिमिक्री के खिलाफ विरोध
राज्यसभा में सत्ता पक्ष के सांसद अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम सत्ता पक्ष के सभी सांसद एक घंटे तक सदन की कार्यवाही में खड़े होकर शामिल होंगे और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले सांसद कल्याण बनर्जी का विरोध प्रदर्शन करेंगे.
#WATCH | NDA MPs in Rajya Sabha stand and take part in House proceeding to express their respects to Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar after TMC MP Kalyan Banerjee mimics him
— ANI (@ANI) December 20, 2023
The President and the PM have extended support to VP Dhankhar pic.twitter.com/6UX18xtUgO
'किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं, सभापति के लिए सम्मान बहुत', कल्याण बनर्जी ने कहा
सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि मेरे मन में सभापति के लिए बहुत सम्मान है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी कोई भी दुख पहुंचाने का मेरा इरादा नहीं है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा-उपराष्ट्रपति को जिस तरह अपमानित किया गया उससे निराश हूं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा संसद परिसर में उपराष्ट्रपति को जिस तरह अपमानित किया गया उससे बेहद निराश हूं .
निलंबित सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी
संसद से निलंबित सांसदों ने आज यानी बुधवार को गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि संसद के शीत सत्र में सदन की सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर विपक्ष के 141 सांसदों को सदन से सस्पेंड कर दिया है.
Tweet
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में उठा सांसदों के निलंबन का मुद्दा
#WATCH | CPP chairperson Sonia Gandhi addresses the Congress Parliamentary Party meeting at Central Hall of Sanvidhan Sadan, Parliament House pic.twitter.com/KlV0I7qmg4
— ANI (@ANI) December 20, 2023
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन पर की बात
संसद भवन में राज्यसभ के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी मामले पर पीएम मोदी ने उन्हें फोन कर बातचीत की. TMC सांसद कल्याण बनर्जी के आचरण पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है.
Vice President Jagdeep Dhankhar tweets, "Received a telephone call from Prime Minister Narendra Modi. He expressed great pain over the abject theatrics of some MPs and that too in the Parliament complex yesterday. He told me that he has been at the receiving end of such insults… pic.twitter.com/TBhJSMPu9d
— ANI (@ANI) December 20, 2023
हरियाणा में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता
सुबह-सुबह हरियाणा में फिर एक बार धरती हिली है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है. इसका केंद्र पानीपत रीजन बताया जा रहा है.
Earthquake of Magnitude:3.0, Occurred on 20-12-2023, 00:28:07 IST, Lat: 29.30 & Long: 76.75, Depth: 5 Km ,Location: Panipat, Haryana, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/BzkeOfs4Zu @ndmaindia @Indiametdept @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/bm6iJqbuir
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 19, 2023
राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, कोर्ट ने अयोग्य घोषित किया
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने वाला है. अब इसमें खबर निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार होने वाले चुनाव में नहीं लड़ पाएंगे. कोलोराडो कोर्ट ने चुनाव लड़ने के लिए उन्हें अयोग्य घोषित किया है.