लाइव अपडेट
भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया
सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू की ओर से यह जानकारी दी गई.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को फिर मिली जमानत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे.
कंचनजंघा हादसा में मालगाड़ी के चालक दल की चूक सामने आयी
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में 17 जून के कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे की प्रारंभिक जांच से जो बात सामने आई है उसके अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी रेल मंडल के परिचालन विभाग और यात्री ट्रेन से टकराने वाली मालगाड़ी के चालक दल की चूक थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन का निधन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन के निधन की खबर आ रही है. वे चौथे तल्ले से गिर गए थे.
प्रधानमंत्री मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पाए, बोले राहुल गांधी
पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा और कहा- प्रधानमंत्री पेपर लीक से रोक नहीं पाए.
लश्कर से जुड़े थे बारामूला मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे. बताया जा रहा है कि आतंकी लश्कर ए तैयबा (एलईटी) से जुड़े हुए थे.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने निर्माण भवन के विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज निर्माण भवन के विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया और वहां अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत भी की. नड्डा ने कहा, मैंने सभी अधिकारियों के साथ बातचीत की और सभी प्रभागों के काम के बारे में उनसे जाना. मैंने उन्हें ये निर्देश भी दिया है कि हम सभी लोग नागरिक होने के नाते से दृष्टिकोण रख कर काम में सेवा भाव में जुड़ना चाहिए. मैंने ये भी सलाह दी है कि हम सतर्क रहें. मैंने अधिकारियों के साथ हीट वेव पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार ने इसके बारे में सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं. हमने निजी और सरकारी सभी अस्पतालों को हीट वेव को प्राथमिकता देने के लिए कहा है. मैंने अपने अधिकारियों को जितने भी केंद्रीय अस्पताल हैं वहां का दौरा करने के लिए भी कहा है. राज्यों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जनता से मेरा निवेदन है कि इस समय वह तरल आहार पर जोर दें.
watch | Delhi: Union Health Minister JP Nadda says, "I visited the Health Ministry, Nirman Bhawan. I went to every section and assessed the work done there. I also went to Health Observatory, Central Registry, Record Room, Canteen and saw the arrangements everywhere. I also… pic.twitter.com/OnPRfmkhQw
— ANI (@ANI) June 20, 2024
तेलंगाना में एक अतिरिक्त पेंट्री और एसी कोच में लगी आग
तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम के पास रेलवे ओवरब्रिज के पास रखे एक अतिरिक्त पेंट्री कोच और एक एसी कोच में आग लग गई. दमकल गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया. किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.
watch | Telangana: A spare pantry coach and an AC coach kept near railway overbridge near Rail Nilayam in Secunderabad caught fire. The fire was soon doused off by the fire tenders. No casualties or injuries were reported. pic.twitter.com/zMaOgLLxb4
— ANI (@ANI) June 20, 2024
कर्नाटक में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बीजेपी ने निकाली साइकिल रैली
कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीवाई विजयेंद्र ने राज्य सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में बेंगलुरु में साइकिल विरोध रैली निकालने में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया.
watch | Karnataka BJP chief B.Y. Vijayendra leads party leaders and workers in taking out a cycle protest rally in Bengaluru over the fuel price hike by the state government. pic.twitter.com/Mqh5GpjIlO
— ANI (@ANI) June 20, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जन्मदिन पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और उनकी अच्छी सेहत व लंबे जीवन की कामना की. मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है. गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा करने पर उनका ज्ञान और जोर एक मजबूत मार्गदर्शक शक्ति है. प्रधानमंत्री ने कहा, उनकी जीवन यात्रा करोड़ों लोगों को उम्मीद देती है. उनके अथक प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए भारत हमेशा उनका आभारी रहेगा. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. मुर्मू का जन्म 20 जून 1958 को ओडिशा के मयूरभंज जिले के उपरबेड़ा गांव में एक संथाली आदिवासी परिवार में हुआ था. उन्होंने 25 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. इससे पहले वह झारखंड की राज्यपाल थीं.
Warm birthday wishes to Rashtrapati Ji. Her exemplary service and dedication to our nation inspire us all. Her wisdom and emphasis on serving the poor and marginalised are a strong guiding force. Her life journey gives hope to crores of people. India will always be grateful to…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2024
भुवनेश्वर के पाटिया में एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के पाटिया में एक अपार्टमेंट में आग लग गई. पुलिस और दमकल कर्मियों की मौजूदगी में निवासियों को निकाला जा रहा है. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
watch | Odisha: Fire breaks out at an apartment in Patia, Bhubaneswar. Residents being evacuated in the presence of police and fire personnel. Fire tenders are present at the spot. Situation is under control.
— ANI (@ANI) June 20, 2024
(Video source: Fire Department) pic.twitter.com/5whEmGc8YP
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में वाहन पटलने से सीएएफ के दो जवानों की मौत
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक वाहन के पलट जाने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. इस घटना में पिकअप वाहन का चालक भी घायल हो गया. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
Chhattisgarh | Two Chhattisgarh Armed Force (CAF) security personnel died and one was injured after the vehicle they were travelling in overturned in the Balrampur district. The civil driver of the pick-up vehicle was also injured in the incident. Both the injured are under… pic.twitter.com/xVlVowxnop
— ANI (@ANI) June 20, 2024
पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा
पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वह 1500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे.