लाइव अपडेट
केरल में निपाह का कोई नया मामला नहीं
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में शुक्रवार को निपाह का कोई मामला सामने नहीं आया और राज्य में सात और नमूनों के जांच परिणाम में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पृथक-वास पूरा करने वाले 66 लोगों को संपर्क सूची से बाहर कर दिया गया. जॉर्ज ने एक मूल्यांकन बैठक के बाद यहां एक बयान में कहा, वर्तमान में संपर्क सूची में 915 लोग हैं और अब तक 365 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.
केजरीवाल ने रामलीला, दुर्गा पूजा के दौरान मध्य रात्रि तक लाउडस्पीकर के उपयेाग की अनुमति दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला और दुर्गा पूजा उत्सवों के दौरान मध्य रात्रि तक लाउडस्पीकर का उपयोग करने की विशेष छूट दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है कि उत्सवों के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग मध्यरात्रि तक करने की अनुमति देने से संबंधित मुख्यमंत्री की फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भेजी गई है. इसमें कहा गया है कि रामलीला आयोजकों को यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस से अवश्य ही अनुमति लेनी होगी कि लाउडस्पीकर का उपयोग आवासीय इलाकों में ध्वनि के स्तर से जुड़े नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा.
राहुल गांधी पहुंचे दानिश अली के आवास
राहुल गांधी के साथ केसी वेणुगोपाल और इमरान प्रतापगढ़ी दानिश अली के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. कांग्रेस ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी को सदन की सदस्यता से निलंबित करने की मांग की है.
Tweet
जी-20 का सफल आयोजन हुआ, देश का नाम रोशन हुआ- बोले पीएम मोदी
'टीम जी-20' के साथ संवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ. देश का नाम रोशन हुआ. चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है. इसके पीछे जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन रात इसमें खपाए हैं और जिनके कारण ये सफलता प्राप्त हुई वे आप सब हैं.
Tweet
रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों के मुद्दे को विशेषाधिकार समिति को भेजने का अनुरोध करेगा विपक्ष
विपक्षी दल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों के मुद्दे को विशेषाधिकार समिति को भेजने का अनुरोध करेंगे. न्यृज एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्र के हवाले से यह खबर दी है.
यतींद्र सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज
कर्नाटक बीजेपी ने पूर्व विधायक और सीएम सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने चीन से आर्थिक आजादी की घोषणा की मांग की
अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल भारतीय अमेरिकी रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने चीन से ‘आर्थिक आजादी’ घोषित करने की मांग की है जिसके लिए उन्होंने भारत जैसे देशों से संबंधों में विस्तार समेत कुछ कदम सुझाये हैं. रामास्वामी ने अपने गृह राज्य ओहायो में प्रमुख विदेश नीति भाषण में चीनी-नियंत्रित दवा आपूर्ति शृंखलाओं से दूरी बनाने और सैन्य खर्च बढ़ाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में NDA में शामिल हुई JDS
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जेडीएस औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने जा रही है. बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे.
Tweet
मुंबई के जोगेश्वरी इलाके के हीरा पन्ना मॉल में लेवल 2 की आग
बीएमसी ने बताया कि मुंबई के जोगेश्वरी इलाके के हीरा पन्ना मॉल में लेवल 2 की आग लग गई. इमारत को खाली करा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Tweet
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस
बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली का मामला गरमाता जा रहा है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बीजेपी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इधर, सांसद दानिश अली ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा.
Tweet
बिहार में 40 सांसद हैं जिनमें 20 सांसद OBC के हैं, बोले सुशील मोदी
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 40 सांसद हैं जिनमें 20 सांसद OBC के हैं... OBC समुदाय को लोकसभा में आरक्षण की ज़रूरत नहीं है, उन्हें(OBC) नौकरी, सेवा, कॉलेज प्रवेश में आरक्षण की ज़रूरत है जो उन्हें दी गई है. इन लोगों का उद्देश्य था कि बिल पास न हो. RJD के समय में समाजवादी पार्टी जब सरकार का समर्थन कर रही थी तब इन्हें डर ता कि इनकी सीट खत्म न हो जाए...
Tweet
देवेगौड़ा ने कावेरी मुद्दे से निपटने के कर्नाटक सरकार के तरीके पर नाखुशी जतायी
कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को देने के खिलाफ कर्नाटक में प्रदर्शन के बीच जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को अंतर-राज्यीय जल विवाद से निपटने के कांग्रेस सरकार के तरीके पर नाखुशी जतायी. उच्चतम न्यायालय ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण एवं कावेरी जल नियमन समिति द्वारा तमिलनाडु को 15 दिन तक प्रति दिन 5,000 क्यूसेक पानी देने के बारे में कर्नाटक सरकार को दिए गए आदेशों के संदर्भ में दखल देने से इनकार कर दिया है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामला- सर्वे की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इनकार
Supreme Court refuses to entertain plea seeking scientific survey in Mathura's Krishna Janambhoomi pic.twitter.com/lTYiwdyalT
— ANI (@ANI) September 22, 2023
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की हिरासत 24 सितंबर तक बढ़ाई गई
कौशल विकास निगम घोटाला से संबंधित मामले में यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत की अवधि 24 सितंबर तक बढ़ा दी. अतिरिक्त महाधिवक्ता पोन्नावोलु सुधाकर रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यहां भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि दो दिन और बढ़ा दी.
'महिला आरक्षण को आज ही लागू किया जा सकता है', राहुल गांधी का प्रेस वार्ता में बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता को आयोजित करते हुए महिला आरक्षण बिल में दो कमियां है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इसे अभी लागू नहीं करना चाहती है, वरना इसे अभी लागू करने में कोई दिक्कत नहीं है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दिन की पाली के छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है वहीं शाम की पाली के छात्र अपराह्न तीन बजे से मतदान कर सकेंगे. दिन की पाली के छात्र अपराह्न एक बजे तक मतदान कर सकेंगे जबकि शाम की पाली के छात्रों के पास अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए शाम साढ़े सात बजे तक का समय होगा. मतों की गिनती शनिवार को होगी.
23 सितंबर को दिवसीय दौरे पर मुंबई जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को मुंबई के एक दिवसीय दौरे पर होंगे. यात्रा के दौरान, गृह मंत्री अमित शाह बांद्रा पश्चिम क्षेत्र में 'सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल' द्वारा स्थापित भगवान गणेश की मूर्ति की पूजा करेंगे और एक अन्य प्रसिद्ध मंदिर में भी प्रार्थना करेंगे. शहर के लालबाग इलाके में भगवान गणेश की मूर्ति रखी गई और मुंबई विश्वविद्यालय और सहकार भारती द्वारा आयोजित लक्ष्मणराव इनामदार स्मृति व्याख्यान में शामिल हुए.
Union Home Minister Amit Shah will be on a day-long visit to Mumbai on September 23. During the visit, the Minister will offer prayers to Lord Ganesh idol installed by 'Sarvajanik Ganeshotsav Mandal' in Bandra West area and also offer prayers at another famous Lord Ganesh idol… pic.twitter.com/GqBL9Fgy1a
— ANI (@ANI) September 22, 2023
BJP मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा-जनता ने हमें इतिहास बनाने का अवसर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि मैं उन कोटि-कोटि जन का धन्यवाद देना चाहता हूं कि जिन्होंने मुझे इतिहास बनाने का अवसर दिया. मैं संसद से महिला आरक्षण बिल पास होने पर हर माता और बहन को बधाई देना चाहता हूं.
BJP मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, महिला कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. यहां उनका महिला कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है. महिला आरक्षण बिल को संसद के विशेष सत्र में पेश करने और उसके पारित होने की खुशी में महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का यह अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया है.
Tweet
BJP मुख्यालय के बाहर महिला कार्यकर्ताओं का जश्न, होगा अभिनंदन समारोह
बीजेपी मुख्यालय के बाहर सैंकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ है. इस दौरान सभी महिला कार्यकर्ता जश्न मना रही है. महिला आरक्षण बिल के पास होने की खुशी में सभी आज पीएम नरेंद्र मोदी का यहां स्वागत-अभिनंदन करेंगी.
#WATCH | On the Women's Reservation Bill (Nari Shakti Vandan Adhiniyam), MoS for Railways and Textile, Darshana Jardosh says, "The voice of the women has been heard by PM Narendra Modi...He has been working for years to bring women from every section of society here. We have the… pic.twitter.com/iz0kHuPRGm
— ANI (@ANI) September 22, 2023
बीजेपी मुख्यालय के बाहर महिला कार्यकर्ताओं का जश्न, पीएम मोदी का होगा स्वागत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह से ही बीजेपी मुख्यालय के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस की भी तैनाती सुरक्षा के दृष्टिकोण से की गई है.
#WATCH | Delhi | Artists play musical instruments outside the BJP Headquarters, as celebrations continue here following the passing of the Women's Reservation Bill. pic.twitter.com/sV3XSatk3A
— ANI (@ANI) September 22, 2023
जी20 में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भारत मंडपम में पीएम मोदी आज करेंगे डिनर
जी20 में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भारत मंडपम में पीएम मोदी आज डिनर करेंगे.