लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए, नौ मामले जेएन.1 उपस्वरूप के
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए, जिसके बाद महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,72,135 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से नौ जेएन.1 उपस्वरूप से जुड़े हैं. इसके साथ ही राज्य में इस नए स्वरूप जुड़े मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई.
महाराष्ट्र में ड्यूटी कर घर लौट रहे पुलिस कांस्टेबल की पतंग की डोर से गला कटने से मौत
महाराष्ट्र में ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे पुलिस कांस्टेबल समीर सुरेश जाधव की पतंग की डोर से गला कटने से मौत हो गई. मुंबई पुलिस ने बताया, खेरवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Tweet
पीएम मोदी ने सीएम स्टालिन को फोन कर चक्रवात मिचौंग से तमिलनाडु में हुई तबाही का लिया जायजा
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट कर बताया, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात मिचौंग के कारण दक्षिणी तमिलनाडु में बाढ़ के बारे में जानकारी लेने के लिए मुझे फोन किया. मैंने उन्हें संसाधन की कमी के बावजूद राज्य सरकार द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर बचाव और राहत प्रयासों के बारे में बताया है और केंद्र सरकार से तत्काल वित्तीय सहायता मांगी है. प्रधानमंत्री ने इन दोहरी आपदाओं से उबरने के लिए केंद्र सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया है और बताया है कि उन्होंने बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नियुक्त किया है.
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा सुकमा सीमा क्षेत्र के तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांव के बीच जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी में 3 नक्सली मारे गए. तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने बताया, हथियार और गोला-बारूद और नक्सल संबंधी सामग्री भी बरामद किए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के सांबा में जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय किया गया
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक बम निरोधक दस्ते ने रविवार को सांबा जिले में एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए जंग लगे मोर्टार के गोले को निष्क्रिय कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों को राजपुरा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रीगल के एक खेत में मोर्टार का गोला पड़ा हुआ मिला.
Tweet
राजौरी आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को हेलीकॉप्टर से जम्मू लाया गया
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सेना के चार जवानों के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के जरिए राजौरी से जम्मू ले जाया गया.
बुराड़ी अस्पताल यौन उत्पीड़न मामला: एक्शन में आप सरकार, जांच समिति गठित करने का दिया आदेश
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुराड़ी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न मामले के संबंध में तुरंत स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने का आदेश दिया: स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय, दिल्ली सरकार
पीएम मोदी ने वतन को जानो कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वतन को जानो' कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों से बातचीत की. जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्र देश का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने जयपुर, अजमेर और दिल्ली का दौरा किया है.
Tweet
मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है, चुने हुए लोग फैसला लेंगे, WFI के निलंबन पर बोले बृजभूषण शरण सिंह
WFI के निलंबन के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है, चुने हुए लोग फैसला लेंगे.
भारत में कोविड-19 के 656 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 656 नए मामले सामने आए, वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,742 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,08,620) है.
नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन से गिराए गए हथियारों और नकदी
अधिकारी ने बताया कि जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को ड्रोन से गिराए गए हथियारों और नकदी से भरे दो पैकेट जब्त किए गए है.
‘एमवी साईबाबा’ भारतीय ध्वज वाला पोत नहीं
दक्षिणी लाल सागर में कथित तौर पर ड्रोन हमले की जद में आया ‘एमवी साईबाबा’ नामक तेल टैंकर भारतीय ध्वज वाला पोत नहीं है. भारतीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
खेल मंत्रालय ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड किया
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे ने खबर दी है कि खेल मंत्रालय ने WFI की नई बॉडी को सस्पेंड कर दिया है. आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी और पहलवान अनीता श्योराण को हार मिली थी. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था.
एमवी साईबाबा को भी लाल सागर में ड्रोन हमले का सामना करना पड़ा
भारतीय नौसेना के अधिकारी ने बताया कि गैबन-ध्वजांकित जहाज एमवी साईबाबा को भी लाल सागर में ड्रोन हमले का सामना करना पड़ा है. इसमें चालक दल के 25 भारतीय सदस्य सवार हैं जो सुरक्षित हैं. यह भारतीय ध्वज वाला जहाज नहीं है.
Tweet
तिरुवनंतपुरम में हिंसा को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
केरल पुलिस ने यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय तक मार्च निकालने के दौरान हुई हिंसा के संबंध में कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख के. सुधाकरन, विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जम्मू-कश्मीर में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को आतंकियों ने मारी गोली
जम्मू एवं कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफ़ी को गोली मार दी. उनपर हमला मस्जिद में अज़ान पढ़ते समय किया गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
Tweet
आदित्य एल-1 का एल-1 पॉइंट इंसर्शन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा
आदित्य एल-1 मिशन को लेकर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि आदित्य एल1 का एल-1 पॉइंट इंसर्शन 6 जनवरी 2024 को किया जाएगा लेकिन समय अभी तय नहीं किया गया है.
Tweet
रामेश्वरम के पंबन में मछली पकड़ने वाली नाव में लगी भीषण आग
तमिलनाडु के रामेश्वरम के पंबन में मछली पकड़ने वाली नाव में भीषण आग लग गई.आग बुझाने का काम जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Tweet
शिमला के नगर निगम की पुरानी इमारत में आग
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नगर निगम की पुरानी इमारत में आग लग गई है. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.
Tweet
भारत की समुद्री सीमा के पास जहाज पर हुए अटैक में ईरान शामिल, अमेरिका ने कहा
अरब सागर में करीब 217 समुद्री मील दूर पोरबंदर तट पर एक व्यापारिक जहाज पर शनिवार को संदिग्ध ड्रोन हमला हुआ. अमेरिका का दावा है कि भारत की समुद्री सीमा के पास जहाज पर हुए अटैक में ईरान शामिल है. जानकारी के अनुसार जहाज के चालक दल में 21 भारतीय शामिल थे लेकिन हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Tweet