लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भूकंप, तीव्रता 3.8 रिक्टर स्केल
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रात करीब 8.04 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी साझा की है.
पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की और जोहान्सबर्ग में हाल ही में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सहित आपसी चिंता के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. यह जानकारी पीएमओ ने दी.
2 सितंबर को 11:50 बजे भारत का पहला सूर्य मिशन होगा लॉन्च
PSLV-C57/आदित्य-L1 मिशन को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इसरो से मिली जानकारी के अनुसार सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला, आदित्य-L1 की लॉन्चिंग 2 सितंबर, 2023 को 11:50 बजे निर्धारित है. यह मिशन भी श्रीहरिकोटा से आईएसटी से ही लॉन्च होगा.
मिस वर्ल्ड पहुंची कश्मीर
मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने कश्मीर का दौरा किया. इस यात्रा पर उनके साथ मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना भी हैं.
Tweet
युवा अवसाद से पीड़ित- गोविंद सिंह
राजस्थान में छात्रों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृति को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि आजकल युवा अवसाद से पीड़ित हैं. पहले लोग परिवारों के साथ रहते थे. वे परिवारों से बात करते थे और मार्गदर्शन लेते थे. मैं अपील करता हूं विद्यार्थियों को बुरी संगत छोड़कर जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं.
Tweet
पर्यटन क्षेत्र में 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के योगदान की संभावना
पीएम मोदी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा, इससे 13 से 14 करोड़ नयी नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल, फार्मा क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और ये आगामी दिनों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेंगे.
51 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र. पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में 51000 नए भर्ती हुए लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया.
Tweet
पीएम मोदी देंगे 51000 नए भर्ती हुए लोगों को नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में लगभग 51000 नए भर्ती हुए लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नियुक्त लोगों को भी संबोधित करेंगे.
Tweet
हमलावर मानसिक रूप से था बीमार
फ्लोरिडा के एक स्टोर में तीन अश्वेत लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले 21 वर्षीय श्वेत युवक को लेकर स्थानीय शेरिफ ने बताया कि हमलावर मानसिक रूप से बीमार था. जैकसनविले के शेरिफ टी के वाटर्स ने बताया, रेयान पामीटर ने सबसे पहले जैकसनिवले स्टोर के बाहर कार में बैठी एक महिला को गोली मारी. इसके कुछ देर बाद वह स्टोर में दाखिल हुआ और एक अन्य व्यक्ति पर गोली चला दी. चंद मिनटों के बाद उसने तीसरे अश्वेत व्यक्ति की भी गोली मारकर हत्या कर दी. (भाषा)
नीट के दो अभ्यर्थियों ने की आत्महत्या
राजस्थान के कोटा में दो अलग-अलग घटनाओं में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे दो अभ्यर्थियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक, अविष्कार संभाजी कासले ने अपने कोचिंग संस्थान की इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा कर जान दे दी. वहीं कासले की मौत के चार घंटे के बाद नीट की ही तैयारी कर रहे आदर्श राज ने भी शाम करीब सात बजे कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
नूंह में प्रशासन अलर्ट
ब्रज मंडल यात्रा को लेकर नूंह में प्रशासन अलर्ट है. भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवा वंद कर दी गई है.