लाइव अपडेट
CUET-UG का नतीजा घोषित
एनटीए ने CUET-UG का नतीजा घोषित कर दिया है.
RBI ने लगाया जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों वीजा वर्ल्डवाइड, ओला फाइनेंशियल सर्विसेज और मणप्पुरम फाइनेंस पर जुर्माना लगाया है.
पदक जीतने पर भाकर को पीएम मोदी ने दी बधाई
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पद पदक जीतने पर मनु भाकर को पीएम मोदी ने बधाई दी है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि एक ऐतिहासिक पदक! भारत का पहला पदक जीतने के लिए बधाई. उन्होंने कहा कि यह सफलता इसलिए और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं.
असुरक्षित निर्माण की कीमत लोग जान गंवाकर चुका रहे, कोचिंग सेंटर हादसे पर राहुल गांधी ने कहा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान की इमारत के ‘बेसमेंट’ में पानी भरने के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आम लोग असुरक्षित निर्माण, खराब नगर नियोजन और हर स्तर पर संस्थानों के गैर-जिम्मेदाराना रुख की कीमत अपनी जान गंवाकर चुका रहे हैं.
बजट में अंतरिक्ष और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं, निर्मला सीतारमण ने कहा
बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में हमने युवाओं, एमएसएमई, शोध एवं विकास, कृषि-शोध एवं विकास तथा कृषि में डीपीआई (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर) के उपयोग पर जोर दिया है. अंतरिक्ष और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं.
VIDEO | “In the Budget, we have an emphasis on youth, MSMEs, research and development, agri-research and development, and use of DPI (Digital Public Infrastructure) in agriculture. Big announcements were made for space and the middle class. Because I am in Karnataka and this… pic.twitter.com/DmAGN8Rvtn
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
बजट में अंतरिक्ष और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं, निर्मला सीतारमण ने कहा
बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में हमने युवाओं, एमएसएमई, शोध एवं विकास, कृषि-शोध एवं विकास तथा कृषि में डीपीआई (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर) के उपयोग पर जोर दिया है. अंतरिक्ष और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं की गईं.
VIDEO | “In the Budget, we have an emphasis on youth, MSMEs, research and development, agri-research and development, and use of DPI (Digital Public Infrastructure) in agriculture. Big announcements were made for space and the middle class. Because I am in Karnataka and this… pic.twitter.com/DmAGN8Rvtn
— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024
इस समय पूरी दुनिया में Paris Olympics छाया हुआ है, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में Paris Olympics छाया हुआ है. आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए.
पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
watch | Delhi: PM Narendra Modi arrives at the BJP headquarters, to attend the meeting of BJP CMs and Deputy CMs. pic.twitter.com/Wc42hHfM9e
— ANI (@ANI) July 28, 2024
कांगो में संगीत कार्यक्रम में भगदड़ से सात की मौत
कांगो की राजधानी किन्शासा में शनिवार रात एक संगीत कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
संदिग्ध गतिविधियों के बाद पुंछ में सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत, दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर गया. इस वजह से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 3 छात्राओं की मौत हो गयी. दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.