28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: उत्तरकाशी में रेस्क्यू खत्म, टनल से पूरे 41 मजदूरों को निकाला गया बाहर

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

टनल में मेडिकल कैंप

उत्तरकाशी टनल में रेस्क्यू जारी है. किसी भी वक्त मजदूरों को टनल से निकाला जा सकता है. वहां टनल के अंदर मेडिकल कैंप लगाया गया है. एंबुलेंस के साथ-साथ डॉक्टर की टीम मौजूद है.

दिल्ली में मोदी को हराना है तो तेलंगाना में केसीआर को हराना होगा, बोले राहुल गांधी

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे (बीआरएस) महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने और बीजेपी का समर्थन करने के लिए काम करते हैं. अगर हम दिल्ली में पीएम मोदी को हराना चाहते हैं तो हम सबसे पहले तेलंगाना में केसीआर को हराना होगा.

सुरंग में मजदूरों के बहुत करीब पहुंची रेस्क्यू टीम, एम्बुलेंस किये गये तैनात

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में हुए सुरंग हादसे के बाद से राहत बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य में लगे एक अधिकारी ने बताया कि सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलबे में 55.3 मीटर की दूरी तक ड्रिलिंग कर ली गई है. इसका मतलब है कि आज शाम तक अच्छी खबर आ सकती है जिसका पूरा देश इंतजार कर रहा है.

शाम तक सुरंग से बाहर आ सकते हैं मजदूर

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में हुए सुरंग हादसे के बाद से राहत बचाव कार्य जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक दिन वहां के बारे में जानकारी लेते हैं...अभी 53 मीटर पाइप जा चुका है, अभी 2 और पाइप लगाने की आवश्यकता पड़ेगी. बताया जा रहा है कि बचाव कार्य अपने अंतिम चरण पर है. माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि हम शाम पांच बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं.

अग्नीवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने नेवी हॉस्टल में किया सुसाइड

पुलिस ने जानकारी दी है कि ‘अग्निवीर’ का प्रशिक्षण ले रही महिला ने मुंबई में नौसेना छात्रावास में आत्महत्या कर ली.

पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात, राहत बचाव कार्य का जाना हाल

पीएम मोदी ने आज एक बार फिर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की और राहत बचाव के संबंध में जानकारी ली. आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि सभी बचावकर्मी सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए पूरी शिद्दत एवं मेहनत के साथ काम में जुटे हुए हैं और अब तक मलबे के अंदर कुल 52 मीटर पाइप डाला जा चुका है.

कोटा में नीट के अभ्यर्थी का शव फंदे पर लटका मिला, इस वर्ष आत्महत्या का यह 25वां मामला

राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थी का शव उसके किराए के आवास में फंदे से लटका मिला लेकिन कमरे से कोई ‘सुसाइड नोट’ बरामद नहीं हुआ है. यहां कोचिंग संस्थान के छात्र द्वारा की गई आत्महत्या का यह 25वां मामला है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का मूल निवासी फौरीद हुसैन (20) लगभग एक साल से यहां के एक कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' की तैयारी कर रहा था. वह इस वर्ष के जुलाई महीने से वाउफ नगर में किराए के मकान में रह रहा था.

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य आधार पर जमानत मांगने वाले द्रमुक मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है.

उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग में हाथ से ड्रिलिंग जारी, बचावकर्मी 50 मीटर से आगे पहुंचे

सिलक्यारा सुरंग में बचावकर्मियों ने 50 मीटर की दूरी को पार कर लिया है और पिछले 16 दिन से अंदर फंसे श्रमिकों तक पहुंचने के लिए 'रैट होल माइनिंग' तकनीक से की जा रही ड्रिलिंग के जरिए अब मलबे में केवल 10 मीटर का रास्ता साफ करना शेष रह गया है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में अब शेष रह गए 10 मीटर मलबे में खुदाई कर रास्ता बनाने के लिए 12 'रैट होल माइनिंग' विशेषज्ञों को लगाया गया है.

52 मीटर की खुदाई का काम हो चुका है पूरा, बोले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाव अभियान अभी भी जारी है जहां 41 श्रमिक फंसे हुए हैं. इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा सुरंग पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि लगभग 52 मीटर काम हो चुका है (पाइप डाला गया है). मेरे सामने 1 मीटर पाइप अंदर चला गया था, अगर 2 मीटर और डाला जाए तो इसमें लगभग 54 मीटर होगा.

सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस गैंग ने सलमान को धमकी दी है.

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर दो दिन और बढ़ा

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में थोड़ा विराम देखने को मिल रहा है. चार दिन का सीजफायर फायर चल रहा था जिसे अब बढ़ा दिया गया है. न्यूज एजेंसी एपी ने जो खबर दी है उसके अनुसार, सीजफायर फायर को दो दिन और बढ़ा दिया गया है. सीजफायर फायर के दौरान बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया चल रही है और युद्ध क्षेत्र में राहत सामाग्री पहुंचाई जा रही है.

पाकिस्तान में भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि पाकिस्तान में आज सुबह 03:38 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया.

तेलंगाना में आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार, 30 को होगी वोटिंग

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होना है. आज शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तेलंगाना चुनाव पर कहा, तेलंगाना में भाजपा जीतेगी और जीतने के बाद डबल इंजन सरकार राज्य को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी..भाजपा यहां से भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति को खत्म कर यहां सुशासन स्थापित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें