लाइव अपडेट
छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में आठ लाख की इनामी महिला नक्सली समेत दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली समेत दो माओवादियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरंजेड़-बंदेपारा गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मद्देड़ एरिया कमेटी की सदस्य मनीला पूनेम (36) और मिलिशिया प्लाटून कमांडर मंगलू कुड़ियम (40) को मार गिराया है.
मुंबई में सिलेंडर विस्फोट, नौ लोग घायल
मुंबई के डोंबिवली के टंडन रोड पर एक फूड स्टॉल पर सिलेंडर में विस्फोट होने से नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. डोंबिवली फायर ब्रिगेड ने बताया, सबसे पहले स्टॉल पर आग लगी और फिर स्टॉल पर लगे LPG सिलेंडर में विस्फोट हुआ.
Mumbai, Maharashtra: Nine people injured, including two with critical injuries, in an explosion in a cylinder at a food stall at Tandon Road in Dombivli. First, a fire broke out at the stall and then an explosion occurred in the LPG cylinder at the stall: Dombivli Fire Brigade
— ANI (@ANI) May 29, 2024
दिल्ली के LG ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी को निलंबित करने की मंजूरी दी
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निजी नर्सिंग होम के अनियमित और अवैध पंजीकरण में कथित संलिप्तता के लिए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी डॉ आरएन दास को निलंबित करने की मंजूरी दे दी है.
Delhi LG, VK Saxena has approved the suspension of Dr. RN Das, OSD to Health Minister Saurabh Bharadwaj, for his alleged involvement in irregular and illegal registration of private nursing homes. pic.twitter.com/G8QNdOUit5
— ANI (@ANI) May 29, 2024
के कविता और चनप्रीत के खिलाफ 3 जून के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी
दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता और चनप्रीत के खिलाफ 3 जून के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया.
Delhi Excise Policy case | Production warrant issued against K Kavitha and Chanpreet for 3rd June.
— ANI (@ANI) May 29, 2024
मालीवाल मारपीट मामले के आरोपी बिभव कुमार की याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट सहमत
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई है. कुमार ने आप सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दर्ज मारपीट मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.
Delhi High Court agrees to hear on Friday the plea filed by Delhi CM Arvind Kejriwal's close aide Bibhav Kumar challenging his arrest in the assault case lodged by AAP MP Swati Maliwal
— ANI (@ANI) May 29, 2024
दिल्ली की कोर्ट ने के कविता और अन्य के खिलाफ दायर ईडी की चार्जशीट पर लिया संज्ञान
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की पूरक अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) पर संज्ञान लिया.
Delhi's Rouse Avenue Court takes cognizance of Enforcement Directorate's supplementary prosecution complaint (chargesheet) filed against BRS leader K Kavitha and others filed in Delhi excise policy money laundering case.
— ANI (@ANI) May 29, 2024
तमिलनाडु में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को बचाया गया
तमिलनाडु में वन विभाग ने नीलगिरी में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को बचाया. वन विभाग द्वारा तकरीबन 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया.
watch तमिलनाडु: वन विभाग ने नीलगिरी में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को बचाया। वन विभाग द्वारा तकरीबन 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया। pic.twitter.com/t6yG4a9FIU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर FIR दर्ज
जम्मू-कश्मीर में चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत कई और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए वोटिंग के दिन महबूबा मुफ्ती ने 25 मई को बिजबेहरा में धरना दिया था.वहीं एफआईपर पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने कहा है कि एमसीसी का उल्लंघन करने के आरोप में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज होना आश्चर्यजनक है. यह वह कीमत है जो पीडीपी ने सत्ता के सामने सच बोलने के लिए चुकाई है.
Amusing to find an FIR filed against me for apparently flouting MCC. This is the price PDP has paid for speaking truth to power. Our protest was against GOI in cahoots with local administration for detaining hundreds of PDP polling agents & workers in the hours leading upto… pic.twitter.com/K6w0cTmpgX
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 29, 2024
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के मद्देड़ पीएस सीमा के अंतर्गत वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों ओर से फायरिंग हो रही है.
Chhattisgarh | Encounter underway between Security Forces and naxals in the forest area under Madded PS limits, says SP Bijapur Jitendra Yadav
— ANI (@ANI) May 29, 2024
Details awaited.
पालघर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 41 ट्रेनों को किया गया रद्द
पालघर यार्ड में एक मालगाड़ी के 6 वैगन के पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है. 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं 9 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और अब तक 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. दहानू रोड से आने-जाने वाली मुंबई उपनगरीय लोकल दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. पश्चिम रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि पालघर यार्ड में प्रभावित मुंबई-सूरत खंड की अपलाइन जल्द ही बहाल की जाएगी.
Due to the derailment of 6 wagons & 1 BVG of a Goods Train at point no 117/118 at Palghar yard on 28/05/2024, the UP line of the Mumbai-Surat section has been affected. Due to the derailment, some trains have been affected along this route, with 41 trains being cancelled while 18…
— ANI (@ANI) May 29, 2024
पंजाब के कई जगहों पर ईडी की छापेमारी
ईडी ने मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को पंजाब के कई स्थानों पर छापेमारी की. इस मामले में जगदीश सिंह उर्फ भोला मुख्य आरोपी है. सूत्रों के मुताबिक, रूपनगर जिले में कुल 13 परिसरों पर छापेमारी की गई. ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि भोला मामले में एजेंसी द्वारा कुर्क की गई जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
कई ट्रेनें कैंसिल
महाराष्ट्र के पालघर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दहानू रोड-पनवेल-वसई रोड, वसई रोड-पनवेल-वसई रोड और वसई रोड-पनवेल-दहानू रोड ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं. पश्चिमी रेलवे ने असुविधा के लिए गहरा खेद जताया है.
Maharashtra | Dahanu Road-Panvel-Vasai Road, Vasai Road-Panvel-Vasai Road and Vasai Road-Panvel-Dahanu Road trains are fully cancelled after wagons of a goods train derailed at Palghar. The inconvenience caused is deeply regretted: Western Railway
— ANI (@ANI) May 29, 2024
कांग्रेस पर प्रमोद आचार्य ने किया हमला
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है. आचार्य प्रमोद ने कहा है कि पीएम मोदी को कोसना राहुल गांधी का एकसूत्रीय एजेंडा है. सच्चाई यह है कि राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति, परंपरा और विरासत का एहसास नहीं है.
watch | Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "It is Rahul Gandhi's one-point agenda to curse PM Modi...The truth is that Rahul Gandhi does not the realisation of Indian culture, tradition & legacy..." (28.05) pic.twitter.com/1Cv4JVR8jl
— ANI (@ANI) May 29, 2024