लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने करुणानिधी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधी की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम ने ट्वीट किया और लिखा, मैं कलैगनार करुणानिधि जी को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने तमिलनाडु और तमिल लोगों के विकास के लिए काम किया. उनके विद्वान स्वभाव के लिए उनका व्यापक सम्मान किया जाता है. मुझे उनके साथ अपनी कई मुलाकातें याद आती हैं, जिसमें वह समय भी शामिल है जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री थे.
PM Narendra Modi tweets, "I pay tributes to Kalaignar Karunanidhi Ji on his 100th birth anniversary. In his long years in public life, he worked towards the development of Tamil Nadu and the Tamil people. He is widely respected for his scholarly nature. I fondly recall my several… pic.twitter.com/8l7AC4y8uH
— ANI (@ANI) June 3, 2024
दिल्ली की अदालत ने बीआरएस नेता कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बीआरएस की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत सोमवार को तीन जुलाई तक बढ़ा दी.
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की
अमूल के बाद मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की.
'चुनाव के परिणाम का इंतजार कीजिए', एग्जिट पोल पर बोलीं सोनिया गांधी
एग्जिट पोल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के परिणाम का इंतजार कीजिए.
पश्चिम रेलवे की मुंबई लोकल ट्रेन सेवाएं तकनीकी कारणों से बाधित
कारोबारी नगरी मुंबई के बोरिवली स्टेशन पर एक केबल कटने के बाद तकनीकी कारणों से पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर सोमवार को लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं.
जबरदस्त बढ़त के साथ सेंसेक्स और निफ्टी खुले, सेंसेक्स में 2000 अंकों की उछाल
शेयर बाजार में हरियाली नजर आ रही है. जबरदस्त बढ़त के साथ सेंसेक्स और निफ्टी आज खुले. सेंसेक्स में 2000 अंकों की उछाल देखी गई.
पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ जारी
कश्मीर जोन पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ सोमवार सुबह शुरू हुई जो अभी जारी है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
मध्य प्रदेश में ट्रैक्टर पलटने 13 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक
राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने बताया कि एक ट्रैक्टर में कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान से राजगढ़ आ रहे थे. राजस्थान-राजगढ़ बॉर्डर के पास में ट्रैक्टर पलट गया जिससे 13 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर राष्ट्रपति ने शोक जताया है.
Rajgarh Accident | President of India tweets, "The news of the death of many people in a road accident in Rajgarh district of Madhya Pradesh is very sad. I express my deepest condolences to the families who lost their loved ones and pray for the speedy recovery of the injured." pic.twitter.com/f5qwZ7sHPi
— ANI (@ANI) June 2, 2024
अमूल ने दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाईं
‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने आज से देशभर में दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है.
पश्चिम बंगाल में दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान
रविवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों के एक-एक बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया. आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पुनर्मतदान कराये जाने का निर्णय चुनाव अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.
गैंगस्टर अरुण गवली की समयपूर्व रिहाई के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट गैंगस्टर से राजनीतिक नेता बने अरुण गवली की समयपूर्व रिहायी का मार्ग प्रशस्त करने वाले बम्बई हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर आज सुनवाई करेगा. आपको बता दें कि गवली हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.