लाइव अपडेट
गुजरात में खराब आयुर्वेदिक सिरप पीने से पांच लोगों की मौत
गुजरात के खेड़ा जिले में कथित तौर पर मिथाइल अल्कोहल युक्त आयुर्वेदिक सिरप पीने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि इन लोगों की मौत 28 और 29 नवंबर को हुईं. मिथाइल अल्कोहल एक जहरीला पदार्थ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में भाग लेने के लिए दुबई रवाना
दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 दिसंबर को COP-28 के विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई, संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए.
Tweet
तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 63.94% मतदान
तेलंगाना में शाम पांच बजे तक 63.94% मतदान दर्ज किया गया है.
एक्सिस माई इंडिया Exit Poll का दावा छत्तीसगढ़ में बनेगी कांग्रेस की सरकार
एक्सिस माई इंडिया Exit Poll का दावा है कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. सर्वे में दावा किया जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं, तो बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. सर्वे में अन्य पार्टियों को 1 से 5 सीटें मिलने का दावा किया गया है.
जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की आर एंड आर योजना को मोदी सरकार की मंजूरी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की रिकवरी और पुनर्निर्माण (आर एंड आर) योजना को मंजूरी दी. इस आर एंड आर योजना के तहत, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) की रिकवरी और पुनर्निर्माण विंडो से 1079.96 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी. राज्य सरकार राहत सहायता के लिए अपने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से 126.41 करोड़ रुपये प्रदान करेगी और अपने राज्य के बजट से 451.80 करोड़ रुपये प्रदान करेगी, जिसमें पुनर्वास के लिए भूमि अधिग्रहण लागत 91.82 करोड़ रुपये भी शामिल है.
दोपहर 3 बजे तक तेलंगाना में 51.89 प्रतिशत मतदान, मेदक में ताबड़तोड़ वोटिंग
तेलंगाना में 119 सीटों के लिए मतदान जारी है. चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के अनुसार दोपहर 3 बजे तक कुल 51.89 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं. जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग मेदक में दर्ज किए गए हैं. 3 बजे तक मेदक में कुल 69.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए थे.
तेलंगाना मतदान के लिए अभिनेता महेश बाबू ने डाला वोट
तेलंगाना मतदान के लिए अभिनेता महेश बाबू ने आज हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
Tweet
सरकार ने संसद सत्र से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले शनिवार को लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा और इसका 22 दिसंबर तक चलना प्रस्तावित है. इस दौरान 15 बैठकें होंगी जिनमें कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जा सकती है.
तेलंगाना में दोपहर एक बजे तक 36.68 फीसदी मतदान
तेलंगाना में दोपहर एक बजे तक 36.68 फीसदी मतदान हो चुका है. सीएम केसीआर ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में BRS एमएलसी के. कविता के खिलाफ FIR
तेलंगाना में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट से जो खबर आ रही है उसके अनुसार आचार संहिता उल्लंघन मामले में BRS एमएलसी के. कविता के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है.
पीएम मोदी वैश्विक जलवायु परिवर्तन कार्रवाई शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वैश्विक जलवायु परिवर्तन कार्रवाई शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे, साथ ही दुबई में तीन उच्चस्तीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
सीएम और बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव मतदान करने पहुंचे
तेलंगाना में मतदान जारी है. सीएम और बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव और उनकी पत्नी शोभा राव अपना वोट डालने के लिए सिद्दीपेट के चिंतामडका स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे.
Tweet
प्रधानमंत्री ने महिला किसान ड्रोन केंद्र, जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की परियोजना की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ के साथ ही देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की परियोजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान झारखंड के देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र को जनता के लिए समर्पित किया.
तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान हुआ
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 20.64% मतदान रिकॉर्ड किया गया है.
Tweet
वन घोटाला मामले में ईडी ने पंजाब के पूर्व मंत्री के यहां छापेमारी की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित वन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को पंजाब में राज्य के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत तथा कुछ ठेकेदारों के परिसरों पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत राज्य में लगभग 14 स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
केरल हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में गोपीनाथ रवींद्रन की पुनर्नियुक्ति को बरकरार रखने के केरल हाई कोर्ट के आदेश को रद्द किया.
अभिनेता-निर्माता नागार्जुन मतदान करने पहुंचे
अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास(मतदान केंद्र) में मतदान करने पहुंचे. अभिनेता नागा चैतन्य के जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास(मतदान केंद्र) पर मतदान करने पहुंचे.
Tweet
तेलंगाना में मतदान के बीच कांग्रेस और बीआरएस नेताओं के बीच झड़प
तेलंगाना में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच जनगांव में कांग्रेस और बीआरएस नेताओं के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. वहीं तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 8.52% मतदान दर्ज किया गया.
Tweet
असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट
हैदराबाद में अपना वोट डालने के बाद एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,मैं तेलंगाना के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि जो पहली बार वोट कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी ज्यादा है.
Tweet
कांग्रेस ने बीआरएस की नेता के. कविता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई
तेलंगाना में मतदान जारी है. इस बीच कांग्रेस ने बीआरएस की नेता के. कविता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार : जी. किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, भारत के प्रजातंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हथियार है. इस अधिकार का पूर्ण उपयोग करना चाहिए... जो व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग नहीं करता उसे आलोचना करने का अधिकार नहीं है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी और अधिकार है इसलिए बाहर निकलकर मतदान कीजिए. तेलंगाना में अच्छी सरकार लाने की जिम्मेदारी आप सबकी है..
Tweet
प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान का आह्वान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तेलंगाना के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान किया. मतदान शुरू होने से पहले मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, मैं तेलंगाना के अपने भाई-बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं. उन्होंने युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से भी बड़ी संख्या में इस पर्व में भाग लेने की अपील की.
Tweet
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने डाला वोट
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस जुबली हिल्स विधायक उम्मीदवार मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Tweet
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का निधन
रॉयटर्स के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का 100 वर्ष की आयु में कनेक्टिकट में उनके घर पर निधन हो गया. किसिंजर ने अमेरिका के दो राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल में अपनी सेवाएं दी थीं. 1969 में तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया. यह एक ऐसा पद था जिससे उनकी अमेरिकी विदेश नीति पर गहरी पकड़ बनी. उन्होंने वियतनाम युद्ध को खत्म कराने तथा चीन- अमेरिका के बीच संबंध सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वर्ष 1973 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Tweet
अभिनेता अल्लू अर्जुन मतदान देने पहुंचे
अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए.
Tweet
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू
गुरुवार को 119 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. राज्य भर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल पंजीकृत 3.26 करोड़ मतदाता हैं. 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे, सीजफायर पर होगी चर्चा
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमास और इजराइल के बीच सीजफायर पर चर्चा होगी.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होंगे. मतदान से पहले मॉक पोल की जा रही है. एक वीडियो मतदान केंद्र संख्या 281, शासकीय उच्च विद्यालय धारुगली से सामने आई है.
Tweet