Telemedicine Service eSanjeevani भारत में नए यूजर लगातार टेलीमेडिसिन को ई संजीवनी (eSanjeevani) के रूप में अपना रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है. मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी ने पूरे भारत में 1 करोड़ से अधिक टेली-परामर्श आयोजित किए हैं, जो पिछले 10 महीनों में 1000 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. मंत्रालय ने बताया कि इसका उपयोग देश भर के 701 जिलों में जनता द्वारा किया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार की ई-संजीवनी पहल ने देश भर के डॉक्टरों और मरीजों के बीच लोकप्रियता हासिल की है और नए यूजर लगातार ई संजीवनी को अपना रहे हैं, जो दूर इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त करने का एक व्यवहार्य, उपयोग में आसान, व्यावहारिक साधन साबित हुआ है. बयान में कहा गया है कि पिछले दस महीनों में ई संजीवनी नेटवर्क का उपयोग एक हजार फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.
Union Health Ministry's national telemedicine service eSanjeevani has conducted more than 1 crore tele-consultations across India, showing a growth of 1000% in last 10 months. It has been used by public in 701 districts across India: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/JV66tzm4AN
— ANI (@ANI) August 24, 2021
बता दें कि राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सर्विस दो रूपों के माध्यम से मरीजों की सेवा कर रही है. जिसमें डॉक्टर टू डॉक्टर (ई संजीवनी एबी एचडब्लूसी) और पेशेंट टू डॉक्टर (ई संजीवनी ओपीडी) है. ई संजीवनी एबी एचडब्लूसी को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से नवंबर 2019 में भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत हब एंड स्पोक मॉडल में लॉन्च किया गया था. दिसंबर 2022 तक इसे पूरे भारत में 1,55,000 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर लागू किए जाने का योजना है. इस पहल का दूसरा संस्करण ई संजीवनी ओपीडी 13 अप्रैल 2020 को पहले लॉकडाउन के दौरान शुरू किया गया था, जब देश भर में ओपीडी बंद थी.
Also Read: 70 साल में देश में बनी पूंजी को वित्त मंत्री ने लिया बेचने का फैसला, मतलब PM ने सब कुछ बेच दिया : राहुल गांधी