भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार देर शाम मुंबई, रत्नागिरि और रायगड में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगड में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.
इससे पहले विभाग ने मुंबई और आसपास के आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा से अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान जताया था. शुक्रवार देर रात मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटे, यानि तीन और चार जुलाई के बीच, मुंबई, रायगड और रत्नागिरि के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. ” उन्होंने कहा, ‘‘चार जुलाई को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगड जिलों में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है. ” मौसम विभाग मुंबई की वरिष्ठ निदेशक शुभांगी भटे ने बृहस्पतिवार को बताया था कि रत्नागिरि जिले में शुक्रवार को अत्यधिक भारी वर्षा होने और शनिवार को रायगढ़ में ऐसी भी बारिश होने का अनुमान है.
गौरतलब है कि रत्नागिरी जिले में पिछले महीने आये चक्रवाती तूफान निसर्ग से भी काफी नुकसान हुआ था. उन्होंने बताया कि मुंबई के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है. इधर झारखंड के कई जिलों में भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. मौसम केंद्र के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में बारिश का अनुमान है.
तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के इंदौर, रीवा एवं उज्जैन में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. तो उत्तर प्रदेश के लोहारू के आसपास के क्षेत्रों में महेंद्रगढ़, नारनौल, बिजनौर, मेरठ, संभल, चंदौसी, नरौरा, सहसवान में भी भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने के अनुमान जताया गया है.
Posted By : Sameer Oraon