21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खालिस्तान को लेकर NCERT का बड़ा फैसला, 12वीं की किताब से हटेगा जिक्र

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 12वीं की नई किताब से खालिस्तान का जिक्र हटाने का फैसला किया है. यह फैसला ऐसे समय में किया जा रहा है जब खालिस्तान समर्थक भारत समेत कई और देशों में प्रदर्शन कर रहे हैं.

खालिस्तान पर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी की तरफ से बड़ा फैसला किया गया है. NCERT ने 12वीं की नई किताब से खालिस्तान का जिक्र हटाने का फैसला किया है. आपको बता दें कि SGPC ने एनसीआरटी को पत्र लिखकर इसे हटाने की मांग की थी. इस मामले में स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा कि आनंदपुर साहिब संकल्प पर आपत्तिजनक सामग्री को लेकर एसजीपीसी ने एनसीईआरटी को पत्र लिखा है.

गौरतलब है कि एनसीईआरटी की किताब में खालिस्तान की मांग को लेकर कई अध्याय हैं, जिसे अब हटाने का फैसला किया गया है. बता दें, यह फैसला ऐसे समय में किया जा रहा है जब खालिस्तान के समर्थक भारत समेत कई और देशों में भी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें