21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Issue: प्रधानमंत्री मोदी पेपर लीक को रोक नहीं पाए, राहुल गांधी ने कसा तंज

NEET Issue: पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कहा- मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

NEET Issue: पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है. इस बीच पार्टी सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा और कहा- प्रधानमंत्री पेपर लीक से रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए. हर परीक्षा में धांधली हो रही है. पेपर लीक मुद्दे को हम सांसद में उठाएंगे. पेपर लीक होने का नुकसान लाखों छात्रों को उठाना पड़ा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि पेपर लीक मामले में जो भी शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बिहार में पेपर लीक मामले की जांच होनी चाहिए.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं. पहले कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी. इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रुकवाने का काम किया है. लेकिन किसी न किसी कारण में देश में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते हैं.

Read Also : Rahul Gandhi: ‘जब मौका मिलेगा सरकार गिरा देंगे’, राहुल गांधी का दावा, मोदी सरकार के कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में

NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर संसद में होगा हंगामा

NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम संसद में इस मुद्दे को उठाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए और जिन्होंने भी पेपर लीक कराया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

कुलपतियों को योग्यता के आधार पर नहीं रखा गया

NEET और UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है. कुलपतियों को योग्यता के आधार पर नहीं रखा गया है, बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि वे एक विशेष संगठन से संबंध रखते हैं. इस संगठन और बीजेपी ने हमारी शिक्षा प्रणाली में घुसपैठ की है और इसे नष्ट करने का काम किया है. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के साथ अर्थव्यवस्था के साथ जो किया, वही अब शिक्षा प्रणाली के साथ किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें