15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक को विशेषज्ञों की टीम गठित करने का दिया निर्देश, मांगी रिपोर्ट

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी 2024’ से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को भी सुनवाई की. कोर्ट पेपर लीक और गड़बड़ी मामले की सुनवाई 23 जुलाई को करेगा.

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी-दिल्ली के निदेशक को नीट-यूजी 2024 के लिए तीन विशेषज्ञों की टीम गठित करने और सही उत्तरों पर रिपोर्ट सौंपने को कहा. कोर्ट ने रिपोर्ट सौंपने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है. कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दलील पर गौर किया कि एक प्रश्न के दो सही उत्तर थे और एक सही विकल्प के लिए अंक दिए गए थे. कोर्ट ने उस दलील पर संज्ञान लिया कि किसी विशेष प्रश्न के उत्तर के लिए अंक देने या न देने का अंतिम मेधा सूची पर असर पड़ता है.

नीट पेपर लीक केवल पटना और हजारीबाग तक सीमित

पेपर लीक और गड़बड़ी वाले मामले की सुनवाई मंगलवार को

सुप्रीम कोर्ट नीट-यूजी 2024 परीक्षा से जुड़े पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले मामले की सुनवाई कल 23 जुलाई को जारी रहेगी.

NEET मामले पर एडवोकेट श्वेतांक सैलकवाल ने क्या कहा?

NEET मामले पर एडवोकेट श्वेतांक सैलकवाल ने कहा, NTA ने हमें डेटा उपलब्ध कराया, उसमें अनियमितताओं को कोर्ट के सामने चिह्नित किया गया है. हम दर्शाना चाहते हैं कि (NEET) पेपर लीक हुआ था और ये निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि किस स्तर पर पेपर लीक हुआ है. इसलिए पेपर दोबारा होना चाहिए. इसपर आज सुनवाई हुई.

नीट मामले को लेकर संसद में भी हंगामा, सरकार ने कहा- छिपाने के लिए कुछ नहीं

नीट मामले को लेकर संसद में एक बार फिर से भारी हंगामा हुआ. विपक्ष ने नीट मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ से जुड़े मामले पर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए विपक्ष के आरोपों के संदर्भ में यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 4,700 केंद्रों पर हुई थी, लेकिन सिर्फ एक जगह बिहार में गड़बड़ी का मामला सामने आया.

Also Read: Supreme Court: कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम लिखने के विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें