चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से पूरी दुनिया टेंशन में है. चीन से जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, काफी डराने वाली हैं. कोरोना के नये वेरिएंट से चीन में भारी तबाही मची है. अस्पतालों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है, स्वास्थ्यकर्मियों की स्थिति भी खराब होती जा रही है. ओमिक्रोन के नये वेरिएंट बीएफ7 ने दस्तक ने भारत की थी चिंता बढ़ा दी है. लोगों को पुराने दिन याद आने लगे हैं. लोकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर….
भारत में आये कोरोना के नये वेरिएंट BF7 के तीन मामले
कोरोना के नये वेरिएंट के तीन मामले भारत में आये हैं, जिससे चिंता बढ़ गयी है. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने भारत में बीएफ7 के पहले मामले का पता लगाया था. अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की आपात बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. मंत्री ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने सहित संक्रमण के प्रसार की रोकथाम से जुड़े व्यवहार करने और टीका लगवाने को कहा. बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने कहा कि जो लोग अबतक बूस्टर डोज नहीं लगवाये हैं, उन्हें जल्द से जल्द ले लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा, लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए. जो लोग अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं और अधिक आयु के हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए.
Also Read: Jharkhand News: रांची में आज कहां-कहां मिलेगी कोरोना वैक्सीन की खुराक, यहां देखें पूरी लिस्ट
चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड के नये स्वरूप की चेतावनी दी
चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की एक नयी लहर के परिणामस्वरूप नये स्वरूप सामने आ सकते हैं और इस घातक वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना पड़ेगा. पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट अस्पताल के श्वसन विशेषज्ञ वांग गुआंगफा ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में बीजिंग में कोविड-19 के गंभीर मामले बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चीनी शहर वर्तमान में अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन स्वरूप से प्रभावित हैं, मुख्य रूप से बीए.5.2 और बीएफ.7 तेजी से फैल रहे हैं. बीजिंग में शवदाह गृहों में भीड़ बढ़ने की खबरें सामने आ रही है. बीजिंग में पिछले कुछ दिनों में सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
तेजी से फैलता है ओमीक्रोन का नया वेरिएंट बीएफ7
बीएफ.7, ओमिक्रोन के स्वरूप बीए.5 का एक उपस्वरूप है और यह काफी संक्रामक है. इसकी ‘इनक्यूबेशन’ अवधि कम है. यह पुन: संक्रमित करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता रखता है, जिनका (कोविड-19) टीकाकरण हो चुका है.