23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

News Letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां…

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. भाजपा ने सत्ता में वापसी के लिए अभी से उन एरिया में काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें वे कमजोर हैं.

आज फिर शनिवार है और हम आपके लिए लेकर आये हैं सप्ताह भर की खास खबरें जो ना सिर्फ आपको वीकेंड में खबरों से अपडेट करेंगी, बल्कि आपको किसी भी प्लेटफाॅर्म पर यह महसूस नहीं होने देंगी कि आप तो अपने काम में इतने मशगूल हैं कि आपको देश-दुनिया की कोई खबर ही नहीं है. तो चलिए शुरू करते हैं-

1. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुसलमानों के बीच जाने का संदेश

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. भाजपा ने सत्ता में वापसी के लिए अभी से उन एरिया में काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें वे कमजोर हैं. भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए अहम निर्णय इस प्रकार हैं.

– मुसलमानों के बीच पार्टी जायेगी, उनतक अपनी बात पहुंचायेगी, लेकिन बिना इस उम्मीद के कि वे उन्हें अपना वोट देंगे.

– प्रोफेशनल मुसलमान होंगे टारगेट, बेवजह की बयानबाजी नहीं होगी.

– भाजपा के कार्यकर्ता लोगों को यह संदेश देंगे कि देश में जो भी अच्छा काम हुआ चाहे वो फ्री राशनिंग हो, बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो, वो सब इसलिए हो पाया कि लोगों ने उन्हें वोट दिया.

– युवाओं को जागरूक करने की जरूरत, ताकि वे समझें कि मोदी सरकार इस तरह देश को कुशासन से सुशासन की ओर ले जा रही है.

डेवलपमेंट : भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. शायद उसे यह समझ भी आ गया है कि उसे अब केवल हिंदुओं की पार्टी बनकर नहीं रहना है बल्कि सबका साथ और सबका विकास को मूलमंत्र बनाना है.

2. देश के पहलवानों ने दिल्ली में किया दंगल
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 10

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली में पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन के आगे सरकार को झुकना पड़ा

-विरोध करने वाले पहलवानों में महिलाएं ज्यादा बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही थीं.

-विनेश फोगाट, बबीता फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने हिस्सा लिया

-पहलवानों का विरोध संघ में व्याप्त अनियमितता पर था. महिला पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों का शारीरिक शोषण भी करते हैं.

-जांच खत्म होने तक बृजभूषण शरण सिंह को पद से हटना पड़ा है.

डेवलपमेंट : कुश्ती संघ में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगेगी और निश्चित तौर पर नयी प्रतिभाएं सामने आयेंगी.

3. बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 11

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि मैं कोई अंधविश्वास नहीं फैला रहा बल्कि संविधान में वर्णित धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उपयोग कर रहा हूं. मैं खुद को भगवान नहीं कहता.

-धीरेंद्र शास्त्री पर यह आरोप है कि वे दिव्य दरबार और प्रेत दरबार लगाते हैं और जिसके जरिये वे अंधविश्वास को फैलाते हैं.

-मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम. यहां बालाजी स्थापित हैं.

-धीरेंद्र शास्त्री के बचाव में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अपने धर्म का प्रचार कर रहे हैं,तो उनपर सवाल हो रहे हैं, दरगाह पर सवाल क्यों नहीं किया जाता है.

डेवलपमेंट : धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा कुछ दिन और होगी, राजनीति भी तेज होगी और बयानबाजी का दौर भी चलेगा.

4. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 12

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट के साथ हो गयी है. इस अवसर पर पूरा परिवार बहुत खुश नजर आया.

-राधिका, बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं.

– राधिका मर्चेंट के पिता एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं .

-मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने पिछले दिनों अपना वजन 108 किलो घटाया था, लेकिन सगाई में उनका वजन काफी बढ़ा हुआ दिखा.

-अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ है. वे रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

डेवलपमेंट : अनंत अंबानी और राधिका की शादी भी जल्दी होगी, इसलिए अंबानी परिवार में अभी पार्टियों का दौर जारी रहेगा.

5. अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम ने की पाकिस्तानी महिला से दूसरी शादी
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 13

भारत के मोस्ट वांटेड अंडर वर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम इस सप्ताह एक बार फिर चर्चा में रहे, कारण था उनकी दूसरी शादी

-दाऊद के भांजे ने यह खुलासा किया है कि डाॅन ने एक पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी की है.

-दाऊद की बहन हसीना पार्कर के बेटे अलीशाह ने यह जानकारी दी है.

-वहीं ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकी फंडिंग के मामले में दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस जांच से बचने के लिए डाॅन ने यह खेल खेला है.

-दाऊद की सारी संपत्ति उसकी पत्नी महजबीन के नाम है, जिससे उसका अबतक तलाक नहीं हुआ है.

डेवलपमेंट : दाऊद इब्राहिम की स्वदेश वापसी अबतक तय नहीं हो पायी है और संभावना भी नहीं दिख रही. ऐसी खबरें सिर्फ जांच से बचने का तरीका मात्र हैं.

6. बिहार के बक्सर में किसान हुए आगबबूला, पुलिस प्रशासन निशाने पर
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 14

बिहार के बक्सर में किसान खेतों के मुआवजे के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन और धरना आयोजित कर रहे थे. उसकी दौरान पुलिस ने उनके घर में घुसकर मारपीट की जिससे किसान उग्र हो गये.

-किसानों का कहना है कि उनके फसल लगे खेतों में बिना उनकी अनुमति के पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया. उन्हें खेतों का मुआवजा भी नहीं मिला.

-पुलिस ने उनके घर में घुसकर मारपीट की जिससे किसान उग्र हो गये और पुलिस वाहन को फूंक दिया.

-पुलिस ने महिलाएं के साथ भी मारपीट की.

-किसानों का कहना है कि वे विकास विरोध नहीं हैं, लेकिन उनके साथ भी न्याय हो.

डेवलपमेंट : किसान अब अन्याय बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं, फिर चाहे वो कहीं भी किसान हों. उनमें एकजुटता का संचार हो चुका है.

7. गंगा बिलास क्रूज का उद्‌घाटन
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 15

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज को रवाना किया. यह क्रूज आज झारखंड के साहिबगंज पहुंचा है.

-गंगा विलास क्रूज विश्व का सबसे बड़ा रिवर क्रूज है, इसमें पांच सितारा होटलों की तरह सुविधाएं हैं.

-यह क्रूज 70 करोड़ में तैयार हुआ है.

-इस क्रूज पर एक रात रूकने का खर्च 25 से 30 हजार रुपये तक आता है और पूरी ट्रिप का खर्च 20 लाख रुपये है.

-यह क्रूज विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है.

डेवलपमेंट : गंगा बिलास क्रूज विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अच्छी पहल है. निश्चित तौर पर इससे पर्यटक आकर्षित होंगे.

8. विधायक कैश कांड में ईडी के सामने पेश नहीं हुई इरफान अंसारी
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 16

-विधायक कैश कांड में कांग्रेस के तीन विधायकों को ईडी ने समन किया था

-इरफान अंसारी ईडी के समन पर उपस्थित नहीं हुए और 14 दिन की मोहलत मांग ली.

-कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी को किया गया था समन

-अब फरवरी में पूछताछ होगी.

डेवलपमेंट : फरवरी में विधायकों से पूछताछ फिर होगी, लेकिन अब इस मामले में कोई बड़ा खुलासा होगा इसकी संभावना कम है.

9. झारखंड के गढ़वा में तेंदुए का आतंक
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 17

-झारखंड के गढ़वा जिले में तेंदुए का आतंक पिछले एक महीने से अधिक समय से कायम है.

-इस आदमखोर तेंदुए ने अबतक तीन बच्चों की जान ली है, जिसकी वजह से उसे जान से मारने की अनुमति मिल गयी है.

-शूटर नवाब शफत अली की टीम तेंदुए की खोज में जुटी

डेवलपमेंट : कोशिश की जानी चाहिए की वन्य जीवों की हत्या ना हो. ऐसे में अगर कोई रास्ता नहीं बचेगा तभी तेंदुए को गोली मारी जायेगी.

10. केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी
Undefined
News letter :भाजपा क्यों हुई मुसलमानों को लेकर नरम, बक्सर में क्यों हुए किसान आग बबूला, जानें ये सुर्खियां... 18

-क्रिकेटर केएल राहुल और बाॅलीवुड स्टार अथिया शेट्टी की शादी की तैयारी जोरों पर है.

-प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं.

-दोनों काफी समय से डेटिंग कर रहे थे.

डेवलपमेंट : केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी से एक बार फिर बाॅलीवुड और क्रिकेटर्स एक साथ दिखेंगे. सेलिब्रेटी का जमावड़ा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें