एक बार फिर वीकेंड आ चुका है और हम आपके लिए लेकर आये हैं इस सप्ताह की पांच बड़ी खबरें. इनमें से कुछ खबरें ऐसी हैं जिन्होंने ना सिर्फ इंसान को चौंकाया बल्कि उनमें दहशत भरने का काम भी किया. तो आइए जानते हैं उन खबरों के बारे में सबकुछ प्वाइंटवाइज:-
अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस ने गौतम अदाणी मामले को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रहार किया, जिसका देशभर में विरोध हुआ और जाॅर्ज सोरोस को एक तरह से चेतावनी दी गयी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जॉर्ज सोरोस के बयान पर कहा कि वे भारतीय लोकतंत्र को तबाह करना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि कुछ चुनिंदा लोग ही शासन करें, लेकिन भारत और प्रधानमंत्री मोदी उनके आगे नहीं झुकेंगे. बीजेपी को इस मामले में कांग्रेस का भी साथ मिला. इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी देश में ये औकात नहीं की वो हिंदस्तान के प्रधानमंत्री को झुका दे.
प्रेम संबंधों में हैवानियत की हद तक जाकर हत्या करने की घटनाएं इन दिनों काफी चर्चा में है. इसी क्रम में नाम जुड़ा है निक्की यादव का. निक्की यादव के प्रेमी साहिल ने पहले उसकी हत्या की और फिर दूसरी लड़की से शादी भी कर ली. साहिल ने निक्की के शव को पांच दिन तक फ्रिज में बंद करके रखा और इसी बीच दूसरी लड़की से शादी की. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और वह फिलहाल रिमांड पर है.
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस सामने आया था जिसमें उसके प्रेमी आफताब पूनावाला ने शव के कई टुकड़े किये थे. निक्की यादव की हत्या मामले में अभी कई खुलासे हो रहे हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर बार चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. निक्की और साहिल कई साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. 2020 में उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी भी की थी.
झारखंड के पलामू जिले के पांकी प्रखंड में महाशिवरात्रि की तैयारी के दौरान 15 फरवरी को दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गये और जमकर पत्थरबाजी की गयी. इस पत्थरबाजी में एसडीपीओ सहित 15 लोग घायल हो गये थे. घटना को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने तत्काल इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी. तत्काल इन निर्णयों को लिये जाने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. इलाके में स्थिति और ना बिगड़े इसे देखते हुए प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर शिव बरात नहीं निकालने का निर्देश दिया है. इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
बाॅलीवुड की चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को सपा नेता फहद अहमद से शादी कर ली. फहद और स्वरा की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने कोर्ट मैरिज किया है. अपनी शादी की जानकारी स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर दी. फहद अहमद से शादी की खबर समाने आते ही स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. इसकी वजह यह है कि स्वरा भास्कर ने एक बार फहद अहमद के लिए भाई शब्द का संबोधन किया था.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनविक से बहुत हड़बड़ी में शादी की थी. उनका एक बेटा भी है. लेकिन इन दोनों ने इस बार फिर इस वैलेंटाइन डे पर शादी की. शादी की रस्में ईसाई रीति-रिवाज से अदा की गयीं. नताशा ने सफेद गाउन पहना था जबकि हार्दिक हार्दिक पांड्या काले सूट में नजर आये. हार्दिक पांड्या की शादी में कई क्रिकेटर और सेलिब्रेटी शामिल हुए.