कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा. प्रियकां गांधी वाड्रा ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि वह अपने भाई राहुल गांधी के इस विचार से पूरी तरह सहमत है कि कांग्रेस का अध्यक्ष अब गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए. प्रियंका गांधी ने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने उनसे कहा कि पार्टी को अब अपना रास्ता भी खोजना चाहिए. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि धारणा लड़ाई हारने वाली पार्टी कांग्रेस को नये मीडिया को समझने में देरी हुई और जबतक समझ पाती तब तक बहुत नुकसान हो चुका था.
प्रदीप चिब्बर और हर्ष शाह की लिखी पुस्तक इंडिया टुडे टुमॉरो: नेक्सट जेनरेशन ऑफ पॉलिटिकल लीडर्स नाम किताब के लिए दिये गये इंटरव्यू में प्रियंका ने यह बात कही है. राहुल के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि राहुल किसी गैर गांधी को अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर सकते हैं और उनके द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. अगर पार्टी अध्यक्ष यह कहेंगे की उन्हें उत्तर प्रदेश में नहीं अंडमान में होना चाहिए तो वह वहां भी जाकर रहेंगे.
Also Read: आज खत्म होगा सोनिया गांधी का कार्यकाल, जल्द बुलाई जायेगी सीडब्लयूसी की बैठक
बता दे कि 2019 का लोकसभा चुनाव हारने के के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सोनिया गांधी कांग्रेस के अतंरिम अध्यक्ष के तौर पर पार्टी को संभाल रही थी. हालांकि हाल ही में जब सोनिया गांधी का कार्यकाल पूरा हुआ था तब कांग्रेस ने कहा था कि जब तक पार्टी को अगला अध्यक्ष नहीं मिल जाता है तबतक सोनिया गांधी अपने पद पर बनीं रहेगी. कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया था कि उचित प्रक्रिया के तहत ही अगले अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा.
वहीं कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की कमी को लेकर पहले ही पार्ची के नेता अपनी चिंता व्यक्त कर चुके थे. पार्टी नेता शशि थरूर ने पहले ही स्पष्ट किया था कि अगर राहुल गांधी फिर से कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं तो कांग्रेस को दूसरे अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए. प्रियंका गांधी के इस बयान को इसलिए भी और महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस के निलंबित नेता संजय झा ने दावा किया था कि कांग्रेस के कई नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की मांग की थी.
Posted By: Pawan Singh