20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NH-1 और NH-8 पर जाम से मिलेगी मुक्ति ! नई इकॉनोमिक कॉरिडोर का हुआ उद्घाटन

new economic coriddor, nitin gadkari, haryana news hindi : देश में भारतमाला परियोजना के जरिए सड़क मार्ग को जोड़ने की कड़ी में आज एनएचएआई ने हरियाणा राजस्थान और दिल्ली के बीच तीन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है. इस प्रोजेक्ट के बन जाने से हरियाणा के अंबाला से राजस्थान जाने की दूरी बहुत कम हो जाएगी. प्रोजेक्ट का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया.

नयी दिल्ली : देश में भारतमाला परियोजना के जरिए सड़क मार्ग को जोड़ने की कड़ी में आज एनएचएआई ने हरियाणा राजस्थान और दिल्ली के बीच तीन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है. इस प्रोजेक्ट के बन जाने से हरियाणा के अंबाला से राजस्थान जाने की दूरी बहुत कम हो जाएगी. प्रोजेक्ट का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया.

उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि यह परियोजना 2 साल के भीतर पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही दक्षिण और उत्तर हरियाणा को भी सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा. इस परियोजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक केंद्रों को जोड़ा जाएगा. इसी कारण इस प्रोजेक्ट का नाम आर्थिक गलियार परियोजना नाम दिया गया है.

एनएच1 और एनएच8 पर मिलेगी जाम से मुक्ति- बता दें कि इस परियोजना की शुरुआत होने से एनएच-1 और एनएच-8 पर ट्रैफिक सुविधा ठीक हो जाएगी. मंत्री गडकरी ने कहा कि परियोजना के आने से दोनों नेशनल हाईवे पर जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी.

20000 करोड़ की परियोजना– यह परियोजना तीन अलग-अलग हिस्सों में शुरू की गई है. एनएचएआई के अनुसार इस परियोजना की कुल लागत 20000 करोड़ रुपये है. इस परियोजना में जिंद से पजामा सीमा तक 71 किमी की सड़क, रोहना से झज्जर तक 35 किमी सड़क और जिंद से करनाल 85 किमी तक सड़क निर्माण होगा.

Also Read: ब्रह्मपुत्र नदी में बनेगा देश का पहला अंडर वॉटर टनल, ये होगी खासियत

पांच राज्यों को जोड़ेगी परियोजना- इस परियोजना की आस बात यह है कि इसमें पांच राज्यों को जोड़ा जाएगा, जिसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और उत्तरप्रदेश है. वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने परियोजना के शुरू होने से राज्य में आर्थिक गतिविधियां तेजी से बढ़ने की संभावनाएं जताई.

Also Read: पीएम मोदी ने किया मध्य प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन, कहा- दिल्ली मेट्रो को रीवा परियोजना से मिलेगी बिजली

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें