16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NHAI: कोहरे के दौरान हादसे से निपटने के लिए केंद्र ने उठाया कदम

जाड़े के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसे की संभावना और अधिक बढ़ जाती है क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे में कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालयों को कई कदम उठाने का आदेश दिया गया है.

NHAI: देश में हर साल सड़क हादसे में लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ती है. सड़क हादसे को रोकने के लिए सरकार कई मोर्चे पर काम कर रही है. जाड़े के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसे की संभावना और अधिक बढ़ जाती है क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे में कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालयों को कई कदम उठाने का आदेश दिया गया है. आदेश के तहत विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का कहा गया है ताकि हादसों को रोका जा सके.

कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए इंजीनियरिंग और सेफ्टी जागरूकता लाने को कहा गया है. इंजीनियरिंग पहलू के तहत रोड साइन को ठीक करने, सड़क किनारे की लाइन को बेहतर बनाने और अन्य उपाय अपनाने को कहा गया है. हादसे वाले क्षेत्र में सोलर ब्लिंकिंग और अन्य साइन को ठीक करने का आदेश दिया गया है. देखा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा जाते हैं और इसके कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है. 


सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जागरूक करने की पहल


कोहरे के दौरान सड़क हादसा रोकने के लिए मंत्रालय की ओर से जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. इस अभियान के तहत लोगों को विजिबिलिटी की जानकारी देने, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी करने और वाहनों की गति को कम करने संबंधी जानकारी दी जायेगी. पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत वाहन चालकों को कोहरे के दौरान 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने की हिदायत दी जाएगी. इसके अलावा मंत्रालय सोशल मीडिया  के जरिये अभियान चलाने का फैसला किया है और टोल प्लाजा और सामुदायिक केंद्रों पर सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम होगा.

मंत्रालय की ओर से फील्ड अधिकारियों को रात के समय राजमार्ग की निगरानी समय-समय पर करने को कहा गया है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए स्वतंत्र इंजीनियर, ठेकेदार को विजिबिलिटी का पता लगाने के लिए कदम उठाने को कहा है. हादसे रोकने के लिए हाईवे पेट्रोल व्हीकल की तैनाती घने कोहरे वाले क्षेत्रों में की जाएगी. राष्ट्रीय राजमार्ग के कामकाज और रखरखाव के लिए तैनात टीम ट्रैफिक के सफल संचालन के लिए स्थानीय एजेंसी की मदद करेगी. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाएगी ताकि कोहरे के दौरान हादसों को रोकने में मदद मिल सके. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें