राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह दस राज्यों में आतंकी वित्त पोषण में कथित तौर पर शामिल संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एनआईए और ईडी ने आतंकियों का कथित तौर पर समर्थन करने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के लगभग 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
NIA, ED arrest over 100 Popular Front leaders in raids across 10 states
Read @ANI Story | https://t.co/B0pUKvrUps#NIA #ED #PFI #NIARaids #EDRaids pic.twitter.com/JfVeLy0Ul2
— ANI Digital (@ani_digital) September 22, 2022
अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी मुख्यत: दक्षिण भारत में की जा रही है और एनआईए ने इसे अब तक का सबसे बड़ा जांच अभियान करार दिया है. एनआईए ने कहा कि आतंकवदियों को कथित तौर पर धन मुहैया कराने, उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने में शामिल व्यक्तियों के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी दस राज्यों में की जा रही है और इस दौरान पीएफआई के शीर्ष नेताओं सहित लगभग 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है. पीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा, पीएफआई के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय नेताओं के घरों पर छापेमारी की जा रही है. राज्य समिति कार्यालय पर भी छापे मारे जा रहे हैं. पीएफआई ने कहा, हम विरोध की आवाज को दबाने के लिए फासीवादी शासन द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने का कड़ा विरोध करते हैं.
Also Read: NIA Raid: देशभर के गैंगस्टर्स पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, नार्थ इंडिया में 50 ठिकानों पर रेड
कर्नाटक, तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों में पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्य एनआईए की छापेमारी के खिलाफ पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई जिला पीएफआई कार्यालय सहित जिला स्तर के नेताओं के घरों पर की जा रही है.
(भाषा- इनपुट के साथ)
Also Read: BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, एनडीए गठबंधन को तोड़ने में पीएफआई का हाथ, सीएम पर कसा ये तंज