NIA को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जी हां, खबर यह है कि NIA ने मोस्ट वांटेड 5 लाख के PFI के आतंकी को दक्षिण अफ्रीका से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि गिरफ्तार आतंकी को भारत डिपोर्ट करवाया गया है. जानकारी हो कि इसपर बेंगलुरु में बड़ी बेरहमी से RSS नेता की हत्या का आरोप था. इस आतंकी की पहचान मोहम्मद गौस नयाजी के रूप में की गई है.
NIA ने उस पर पांच लाख का इनाम रखा था
इस मामले के बाद NIA ने उस पर पांच लाख का इनाम रखा था. मोहम्मद गाउस न्याजी को साउथ अफ्रीका से भारत के लिए डिपोर्ट करा लिया गया है. खबरों के अनुसार, साल 2016 में एक RSS लीडर रुद्रेश की बेंगलुरु में बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी नयाजी था जो हत्या करने के बाद भारत से फरार हो गया था और अलग-अलग देशों में ठिकाना बनाए हुए था.
हत्याकांड की जांच NIA की तरफ से की जा रही
इस हत्याकांड की जांच NIA की तरफ से ही की जा रही थी. फरार आतंकी को खोजने के लिए एजेंसी ने इसपर 5 लाख का इनाम भी रखा था. खबरों की मानें तो साउथ अफ्रीका में इसकी लोकेशन सबसे पहले गुजरात ATS ने ट्रैक की और गुजरात ATS ने सेंट्रल एजेंसी को जानकारी दी जिसके बाद साउथ अफ्रीका में इसे पकड़ा गया. शनिवे को आतंकी को लेकर तें मुंबई पहुंच चुकी है.
आरएसएस लीडर रुद्रेश की हत्या
बता दें कि साल 2016 में जब आरएसएस लीडर रुद्रेश संघ के एक कार्यक्रम से घर लौट रहा था तब घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया. हमले में उसकी मौत हो गई थी. बेंगलुरू के शिवाजीनगर इलाके में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे. बाद में यह मामला NIA को सौंप दिया गया था.