21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 1 जून तक बढ़ाई गयी न्यायिक हिरासत

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज भी आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज उनके न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अब मनीष सिसोदिया को 1 जून तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा.

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. वे काफी लंबे समय से न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है. बता दें आज उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हुई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. न्यायिक हिरासत बढाए जाने के बाद अब उन्हें 1 जून तक जेल में रहना पड़ेगा. राउज एवेन्यू कोर्ट के इस फैसले से मनीष सिसोदिया को काफी बड़ा झटका लगा है.

तिहाड़ जेल अधिकारियों को दिया निर्देश

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया को आज सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एम.के. नागपाल की कोर्ट में पेश किया गया, यहीं कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लि बढ़ा दी. इसके साथ ही साथ ही तिहाड़ जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह स्टडी के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें.

पीएम मोदी नहीं करते लोकतंत्र में विश्वास

जब सिसोदिया को अदालत कक्ष से बाहर लाया जा रहा था, तो उन्होंने दिल्ली के सेवाओं के मामले पर केंद्र के अध्यादेश पर एक विधेयक लाए जाने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, मोदी बहुत अहंकारी हो गए हैं. बता दें दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को आबकारी नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 में यह नीति रद्द कर दी थी. सिसोदिया इस संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) तथा प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मामलों में आरोपी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें