Nobel Prize 2020 : रॉयल स्वीडिश एकेडमी ने आज फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की. यह पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है. पुरस्कार राशि का आधा रोजर पेनरोस और शेष आधे को संयुक्त रूप से रेनहार्ड जेनजेल और एंड्रिया गेज को दिया जायेगा. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वालों में एंड्रिया गेज महिला वैज्ञानिक हैं.
इन तीनों वैज्ञानिकों को भौतिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. रोजर पेनरोस ने ब्लैक होल पर काम किया है और बताया है कि ब्लैक होल बनने का कारण सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत है. वहीं रेनहार्ड और एंड्रिया ने बताया है कि एक अदृश्य और भारी वस्तु आकाशगंगा में स्थित तारों की कक्षाओं को नियंत्रित करती है. ब्लैक होल के बारे में इनका कहना है कि अभी सिर्फ सुपरमैसिव ब्लैक होल के बारे में ही हमारे पास जानकारी उपलब्ध है.
Andrea Ghez, awarded the 2020 #NobelPrize in Physics, was born in 1965 in the City of New York, USA.
She is a professor at @UCLA, Los Angeles, USA. https://t.co/I3XbnIwzYB pic.twitter.com/9dg1t2vAyL
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 6, 2020
पुरस्कार की घोषणा के बाद एंड्रिया ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इस पुरस्कार की घोषणा के बाद अन्य युवा महिलाएं इस क्षेत्र में आकर काम करेंगी. अगर आपकी रुचि विज्ञान में है और आपके अंदर इसे लेकर पैशन है तो बहुत कुछ करने के लिए है. एंड्रिया अमेरिका के न्यूयार्क शहर की रहने वाली हैं. वह लॉस एंजेलिस में प्रोफेसर हैं. जबकि रेनहार्ड जर्मनी के हैं. वे भौतिकी से संबंधित एक संस्थान के डायरेक्टर और प्रोफेसर हैं. जबकि रोजर पेनरोज इंग्लैंड के हैं और वे आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं.
Posted By : Rajneesh Anand